Home देश रेलवे के नोटिस के बाद उड़ी व्यवसाइयों की नींद, जानिए क्या क्या...

रेलवे के नोटिस के बाद उड़ी व्यवसाइयों की नींद, जानिए क्या क्या है मामला

train
train

कोलकाताः आसनसोल के रेलपार इलाके के कसाई मोहल्ला, चांदमारी क्षेत्रों के सैकड़ों दुकानदारों को रेलवे की तरफ से बुधवार को एक नोटिस जारी किया गया है जिसमें 27 तारीख तक उनको रेलवे की जमीन से हटने का निर्देश दिया गया है। नोटिस में उनको बताया गया है कि उनकी दुकान जिस जमीन पर हैं, वह रेलवे की है और रेलवे का कहना है कि वह अनाधिकृत रूप से वहां पर व्यवसाय कर रहे हैं। इस नोटिस के बाद वहां के दुकानदारों में हड़कंप मच गया है। उनकी रातों की नींद उड़ गई है।

रेलवे प्रशासन ने आसनसोल नगर निगम के वार्ड नम्बर 23 सहित विभिन्न क्षेत्रों में रेलवे भूमि से अतिक्रमणकारियों को बेदखल करने के लिए एक अभियान चलायेगा। इस दिन, रेलवे द्वारा कब्जाधारियों को खाली करने के लिए एक नोटिस दिया गया। अवैध कब्जा करने वालों को खाली करने का आदेश दिया गया है। नतीजतन, क्षेत्र के लोग परेशानी में हैं। हालांकि आसनसोल नगर निगम के डिप्टी मेयर वसीमुल हक ने कहा कि पहले उनका पुनर्वास किया जाना चाहिए।

यह भी पढ़ेंः-जयपुर रेलवे स्टेशन पर पकड़ा गया करीब डेढ़ करोड़ का सोना, जूतों के सोल में छिपाकर ला रहे थे तस्कर

उल्लेखनीय है कि इसके पहले भी इस अंचल में रेलवे की ओर से नोटिस दिया गया था जिसके बाद लोग आतंकित हो गए थे लेकिन उस समय कोई कार्यवाही नहीं की गई थी। अब नए सिरे से रेलवे द्वारा नोटिस दिए जाने से लोगों को डर सताने लगा है कि इस ठंड में अगर उन्हें यहां से हटा दिया जाता है तो वह लोग कहां जाएंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version