प्रदेश छत्तीसगढ़

दुर्ग में दर्दनाक हादसा, परीक्षा देकर लौट रहे बाइक सवार तीन छात्रों को बस ने रौंदा

Accident. (IANS Infographics)

दुर्ग: धमधा थाना क्षेत्र के अंतर्गत दुर्ग धमधा रोड गुरुवार शाम को 12वीं की परीक्षा देकर लौट रहे बाइक सवार तीन छात्रों को एक बस ने अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में तीनों छात्रों की मौत हो गई। आरोपित बस चालक को गिरफ्तार कर यात्री बस को जब्त कर लिया है।

ये भी पढ़ें..झारखंड के कई जिलों में बदला मौसम, बारिश की चेतावनी ने...

थाना धमधा प्रभारी विपिन रंगारी ने बताया कि ग्राम देवरी के 12वीं कक्षा के छात्र कोमल, चंद्रशेखर एवं दीपक तिमाही परीक्षा देने के लिए गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल अपने गांव से 8 किमी दूर धमधा गए थे। परीक्षा देकर तीनों छात्र एक ही बाइक से वापस घर आ रहे थे। शाम को करीब 5 बजे बेमेतरा से दुर्ग आ रही नवीन ट्रैवल्स की यात्री ने लापरवाहीपूर्वक बस चलाते हुए नवागांव मॉल के पास सामने से आ रही बाइक सवारों को अपनी चपेट में ले लिया।

टक्कर इतनी भयानक थी कि दो छात्र कोमल एवं चंद्रशेखर की मौके पर मौत हो गई। जबकि तीसरे को इलाज के लिए जिला अस्पताल दुर्ग भेजा गया था, लेकिन इलाज के दौरान तीसरे छात्र दीपक की भी अस्पताल में मौत हो गई। धमधा पुलिस ने आरोपित बस चालक को गिरफ्तार कर बस को जब्त कर लिया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)