Saturday, April 12, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशMadhya Pradesh के शाजापुर में बड़ा हादसा, बस-ट्राले की टक्कर में UP...

Madhya Pradesh के शाजापुर में बड़ा हादसा, बस-ट्राले की टक्कर में UP के 5 लोगों की मौत

mp-accident

शाजापुर (मध्य प्रदेश): शाजापुर जिले (Shajapur) में मक्सी-उज्जैन रोड (Maksi-Ujjain Road) पर गुरुवार सुबह एक यात्री बस और ट्राले के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में बस में सवार उत्तर प्रदेश के पांच यात्रियों की मौत (Five passengers from Uttar Pradesh died) हो गई, जबकि 13 घायल हो गए है। सभी शव शाजापुर (Shajapur) के जिला अस्पताल भेजे गए हैं। यह जानकारी पुलिस ने दी।

मक्सी थाना पुलिस के अनुसार सुबह करीब 5 बजे हादसे की सूचना मिली। मौके पर पहुंचने पर शारदा ट्रेवल्स की बस (यूपी 75 एटी 4799) ट्राले में घुसी हुई थी। बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था। कुछ घायल बाहर सड़क पर पड़े थे, जबकि ज्यादातर बस के भीतर थे। कुछ यात्री उन्हें बाहर निकाल रहे थे, तो कुछ अपना सामान समेट रहे थे।

कानपुर से अहमदाबाद जा रही थी बस –

मक्सी थाना प्रभारी गोपाल सिंह चौहान ने बताया कि हादसा गुरुवार अलसुबह करीब 4.00 बजे हुआ। कानपुर से अहमदाबाद जा रही यात्री बस (Passenger bus going from Kanpur to Ahmedabad) मक्सी और ग्राम कायथा के बीच एक ट्राले से टकरा गई। इस हादसे में तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जिनमें दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं। दो लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। हादसे में 13 यात्री घायल हुए हैं। घायलों को उपचार के लिए उज्जैन भेजा गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

जालौन के रहने वाले थे सभी मृतक –

थाना प्रभारी ने बताया कि मृतकों की पहचान मीराबाई (45) पत्नी गणेशप्रसाद प्रजापत निवासी गोराभुप्का थाना गोहन जिला जालौन, उत्तर प्रदेश, रामजानकी (40) पत्नी परमात्माशरण निवासी गोराभुप्का थाना गोहन जिला जालौन, उत्तर प्रदेश, राधा (18) पुत्री रामकिलोनी निवासी पुशमारा जिला जालौन, उत्तर प्रदेश, सुमित्रा (50) पत्नी रामकिलोनी निवासी पुशमारा जिला जालौन, उत्तर प्रदेश और लालसिह (70) पुत्र सूबेदार चौहान निवासी चिरोहिली जिला उरैया, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।

ये भी पढ़ें..मध्य प्रदेश को मिली दो नए एयरपोर्ट की सौगात, इन जिलों में शुरू होगी…

घायलों के नाम –

संदीप (25), अमित (28), परमात्मा (50), नीरू (22), कौश्लया (38), शीला (32), पुष्पा देवी(40), अंजली (13), काजल (16), गोपाल (25), केदार सिंह (34), गोपाल पोरवाल (30) और राम किलोनी (51)। घायल यात्रियों के मुताबिक, बस कानपुर से अहमदाबाद जा रही थी। बस में 60 से 70 लोग सवार होंगे। चालक काफी तेजी से बस को दौड़ा रहा था। रात का समय था, इसलिए सभी यात्री सो रहे थे। इसी बीच यह हादसा हो गया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें