Friday, November 15, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशदिल्ली से बिहार जा रही बस अनियंत्रित होकर ट्रक से टकराई, दो...

दिल्ली से बिहार जा रही बस अनियंत्रित होकर ट्रक से टकराई, दो लोगों की मौत, 11 घायल

लखनऊः उत्तर प्रदेश के गोंडा जनपद में दिल्ली से बिहार जा रही बस नवाबगंज थाना क्षेत्र के लोलपुर राजमार्ग स्थित रॉयल हैरिटेज होटल के पास खड़ी एक ट्रक से अचानक टकरा गई। बस में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि 11 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी को इलाज के लिए अयोध्या के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह दिल्ली से बिहार जा रही बस ने जैसे ही सरयू नदी का पुल पार करके थोड़ी ही दूर पहुंची थी। तभी अचानक बस अनियंत्रित होकर पास में खड़े एक ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बस के आगे के हिस्से के परखच्चे उड़ गए। आसपास के लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा। मृतकों में बिहार प्रदेश के चेहरा कला वैशाली निवासी ममन कुमार (35) तथा बस्ती जनपद के खोड़रा कुंवर थाना हरैया निवासी श्याम नारायन सिंह (40) हैं। घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया।

यह भी पढ़ेंःहरियाली अमावस्या पर पिंडदान व तर्पण से पितरों को मिलती है…

इस संबंध में क्षेत्राधिकारी तरबगंज संसार सिंह राठी ने बताया कि रविवार की सुबह एक बस सरयू नदी का पुल पार करने के बाद रॉयल होटल के पास खड़े एक ट्रक ने टकरा गई जिसका रजिस्ट्रेशन संख्या बीआर 50 पी 5309 है। इनमें दो लोगों की मौत हो गई है जबकि 11 अन्य लोग घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए अयोध्या के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें