Home अन्य क्राइम यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर नहर में गिरी, चार लोगों की...

यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर नहर में गिरी, चार लोगों की मौत, बचाव कार्य जारी

मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश के सीधी जिले के रामपुर नैकिन थाना इलाके में मंगलवार को यात्रियों से भरी एक बस नहर में जा गिरी। घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंच गये और राहत बचाव कार्य शुरू किया गया। बताया जा रहा है कि बस में लगभग 60 यात्री सवार थे। अब सात लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। वहीं चार लोगों के शव भी बरामद किये गय हैं।

जानकारी के मुताबिक यात्रियों से भरी बस सतना की ओर जा रही थी। सीधी स्थित रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र के पटना पुल पर बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में बघवार, चोरगढ़ी समेत आसपास के करीब 60 यात्री सवार थे। नहर इतनी गहरी है कि बस पूरी तरह उसमें डूब गई है। क्रेन के जरिए बस को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है, लेकिन वह मिल नहीं रही। एसडीआरएफ की टीम लोगों को बाहर निकालने में लगी हुई है। बचाव कार्य में गोताखोरों की मदद ली जा रही है।

यह भी पढ़ें-  19 साल बाद पकड़ा गया गोधरा कांड का मुख्य आरोपी, कर…

घटना की जानकारी मिलते ही सीएम शिवराज सिंह चैहान ने सीधी के कलेक्टर से बातचीत कर जानकारी ली। उन्होंने रेस्क्यू ऑपरेशन तेज करने के निर्देश देते हुए बाणसागर डैम से नहर की ओर आ रहे पानी को रोकने की बात कही। बाणसागर डैम से निकलने वाले पानी को बंद करा दिया गया है। जिससे बस को तेज बहाव से रोका जा सके। बाणसागर के पानी को सिहावल नहर में भेजा जा रहा है, जिससे नहर का जलस्तर कम हो और लोगों को बचाया जा सके। घटना की जानकारी लगते ही बस में सवार लोगों के स्वजन भी मौके पर पहुंच रहे हैं मौके पर कोहराम मचा हुआ है।

Exit mobile version