मुरैनाः जिले के जौरा थाना क्षेत्र के ग्राम सिकरोडा के समीप तेज रफ्तार ट्रॉली से बचने के प्रयास में यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इस हादसे में दो यात्रियों की मौत हो गई, जबकि आठ यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।
जौरा थाने से मिली जानकारी के अनुसार झांसी से सबलगढ़ जा रही बस रविवार रात करीब पौने आठ बजे सिकरोडा पुल के पास पहुंची। इसी दौरान सबलगढ़ की ओर से एक तेज रफ्तार ट्राला आ गया। तेज रफ्तार ट्रॉली ने साइड लेने के लिए ऐसा कट मारा कि सवारियों से भरी बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे के बाद मौके पर भगदड़ मच गई। हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
यह भी पढ़ेंः-ऑडियो वायरल होने के बाद छिड़ी सियासी संग्राम, कांग्रेस ने अपने अध्यक्ष को पद से हटाया
बस में बैठे यात्रियों के मुताबिक, ट्रॉली ने साइड लेने के लिए बस को इस तरह काटा कि ट्रॉली और बस के बीच टक्कर होने से बच गई। इससे बस चालक का संतुलन बिगड़ गया और बस सड़क से उतरते समय खाई में जा गिरी। हादसे में दो यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, हादसे में मरने वालों की अभी पहचान नहीं हो पाई है, जबकि आठ यात्री घायल हुए हैं। घायलों में सबलगढ़ निवासी 35 वर्षीय गंगा किशन कुशवाहा, पिपरौआ निवासी 23 वर्षीय शाहिद खान, रुआर निवासी पांच वर्षीय कल्पना, सबलगढ़ निवासी 40 वर्षीय बदल आलम, 26 वर्षीय शामिल हैं। -कैलारस निवासी वृद्ध मोनू। इनमें मोनू और बदले आलम की हालत गंभीर होने पर जौरा अस्पताल से मुरैना जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। वहीं, एक अन्य यात्री की हालत ज्यादा गंभीर होने पर उसे ग्वालियर रेफर कर दिया गया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)