Sunday, October 13, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeप्रदेशPunjab: ब्रेक फेल होने से स्टैंड में घुसी बस, चार लोगों की...

Punjab: ब्रेक फेल होने से स्टैंड में घुसी बस, चार लोगों की दर्दनाक मौत, 15 घायल

Punjab: पंजाब के गुरदासपुर में सोमवार दोपहर एक निजी बस के ब्रेक फेल होने से हुए हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए। घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने हादसे पर दुख जताया है और स्टेटस रिपोर्ट मांगी है।

कडी से बटाला आ रही थी बस

बताया गया कि एक निजी बस 40 से ज्यादा यात्रियों को लेकर कडी से बटाला आ रही थी। इसी दौरान गुरदासपुर के गांव शाहबाद के बस स्टॉपेज के पास बस के ब्रेक फेल हो गए और बस अनियंत्रित होकर स्टॉपेज में जा घुसी। इससे स्टॉपेज का लिंटर टूटकर बस पर गिर गया। बस के नीचे बाइक और स्कूटर भी फंस गए।

मृतकों की अभी नहीं हो सकी पहचान

घटना के तुरंत बाद आसपास के लोगों ने बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला और पास की एंबुलेंस से बटाला सिविल अस्पताल पहुंचाया। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। शवों को बटाला के शवगृह में रखवा दिया गया है। मृतकों की अभी पहचान नहीं हो पाई है। मृतकों में बस चालक भी शामिल है। इस हादसे में 15 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। गुरदासपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना में घायल हुए छह लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्हें बटाला के सरकारी अस्पताल से निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया है।

यह भी पढ़ेंः-haryana Road Accident : तेज रफ्तार कार ने मारी बाइक को टक्कर, हादसे में बेटे की मौत, पिता घायल

सीएम मान ने मांगी रिपोर्ट

इस हादसे को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा कि बटाला-कादियां रोड पर एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। इसमें कुछ लोगों के मरने की दुखद खबर है। कुछ यात्री गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। मैंने प्रशासन से बात की है और अधिकारी मौके पर हैं। प्रभावित परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। पंजाब सरकार प्रभावित परिवारों के साथ है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें