spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमMaharashtra Bus Accident: बुलढाणा में डिवाइडर से टकराकर बस में लगी आग,...

Maharashtra Bus Accident: बुलढाणा में डिवाइडर से टकराकर बस में लगी आग, 25 यात्री जिंदा जले, मुआवजे का ऐलान

maharashtra-bus-accident

Maharashtra Bus Accident: मुंबईः महाराष्ट्र में बुलढाणा जिले के सिंदखेड राजा इलाके में समृद्धि राजमार्ग पर पिंपलखुटा फाटा के पास विदर्भ ट्रैवल्स की बस (एमएच29बीई1819) में देर रात्रि आग लग गई। इससे बस में सवार 25 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। मृतकों में तीन बच्चे भी शामिल हैं। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। आठ यात्री बुरी तरह झुलस गए हैं। सभी का इलाज बुलढाणा जिला अस्पताल में किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (CM Eknath Shinde) ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने मृतक आश्रितों को पांच लाख रुपये की मदद की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी झुलसे लोगों का इलाज सरकारी खर्चे पर कराया जायेगा। शिंदे ने ड्राइवरों से समृद्धि हाईवे पर सावधानी से गाड़ी चलाने की अपील की है। जिला पुलिस अधीक्षक सुनील कड़ासेन ने बताया कि दुर्घटना के बाद बस का डीजल टैंक फट गया। घर्षण से निकली चिंगारी से दुर्घटनाग्रस्त बस में आग लग गई। हादसे की जांच की जाएगी। पहली प्राथमिकता डीएनए जांच के जरिए शवों की पहचान कर परिजनों को सौंपना है।

ये भी पढ़ें..MP: पीएम मोदी के दौरे को लेकर तैयारियां पूरी, शहडोल में…

पुलिस के मुताबिक बस नागपुर से पुणे जा रही थी। यह बस शाम 5 बजे नागपुर से पुणे के लिए रवाना हुई। बस का अगला टायर अचानक निकल गया और डिवाइडर से टकराकर पलट गई। जिससे बस में आग लग गयी। बस में आग लगने के बाद आठ यात्री बस का शीशा तोड़कर किसी तरह बाहर निकलने में सफल रहे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें