Tuesday, January 21, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeमध्य प्रदेशBurhanpur: पवन एक्सप्रेस पर चढ़कर युवक ने छुआ बिजली का तार, बुरी...

Burhanpur: पवन एक्सप्रेस पर चढ़कर युवक ने छुआ बिजली का तार, बुरी तरह झुलसा

Burhanpur: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर रेलवे स्टेशन पर गुरुवार देर शाम पवन एक्सप्रेस ट्रेन पर चढ़कर एक युवक ने आत्महत्या का प्रयास किया। उसने बिजली के तार पकड़ लिए, जिससे चिंगारी निकली और वह करंट लगने से रेलवे ट्रैक पर गिर गया। बुरी तरह झुलसे युवक को गंभीर हालत में अस्पताल भेजा गया। घटना के दौरान ट्रेन करीब 15 मिनट तक रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही।

Burhanpur: युवक को लगा जोरदार करंट

जानकारी के अनुसार, दिल्ली-मुंबई रेल लाइन पर बुरहानपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर गुरुवार शाम 7:12 बजे पवन एक्सप्रेस पहुंची थी, इस दौरान युवक सीधे ट्रेन के ऊपर चढ़ गया। यह देख प्लेटफार्म पर खड़े यात्रियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। स्टेशन पर तैनात आरपीएफ जवान ने उसे तुरंत नीचे उतरने को भी कहा, लेकिन युवक ने बिजली के तार पकड़ लिए। जैसे ही उसने बिजली के तार पकड़े, युवक को चिंगारी के साथ जोरदार करंट का झटका लगा, जिससे युवक निकलकर रेलवे लाइन पर गिर गया।

ये भी पढ़ेंः- चेंजिंग रूम में लगा था हिडन कैमरा, महिला की पड़ी नजर फिर…..

हादसे के बाद उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे के दौरान ट्रेन करीब 15 मिनट तक स्टेशन पर खड़ी रही, जिसके बाद उसे भुसावल के लिए रवाना कर दिया गया। युवक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है, यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उसने यह कदम क्यों उठाया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें