Tuesday, January 14, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeराजस्थानअनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी बस, 37 सवारियां थी सवार

अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी बस, 37 सवारियां थी सवार

बस

बांसवाड़ाः राजस्थान के जयपुर से बांसवाड़ा के लिए निकली रोडवेज बस गुरुवार सुबह सेनावासा के समीप अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। दाहोद-निंबाहेड़ा राष्ट्रीय रामार्ग 56 पर तेज गति से आते बाइक सवार को बचाने की कोशिश में बस अनियंत्रित हो गई। चालक ने स्टेयरिंग काबू करने के प्रयास किए, लेकिन बरसात होने के कारण सफलता नहीं मिली। गनीमत रही कि बस में करीब 37 सवारियां थीं, जिनमें से कोई भी गंभीर हताहत नहीं हुआ।

ये भी पढ़ें..Amazon पर कार्रवाई करने वाले एसपी का तबादला, ‘कैट’ बोली अमेजन के दबाब में MP सरकार

इससे पहले जयपुर डिपो से अनुबंधित बस बुधवार रात आठ बजे जयपुर से सवारी लेकर बांसवाड़ा से निकली थी। बस में कुल 42 सीटों में 37 सवारी मौजूद थी। सेनावासा के करीब सुबह साढ़े छह बजे मावठ वाली बरसात के बीच एक दुपहिया सवार तेजी से सामने आया, जिसे बचाने के चक्कर में ड्राइवर अनियंत्रित हो गया। उसने जैसे ही बस को किनारे पर उतारा तो मिट्टी में अगला टायर धंस गया। इससे बस सीधे खाई में पलटी खा गई।

गनीमत यह रही कि इस हादसे में सवारी सहित बस चालक सुरेश और परिचालक इकबाल सही सलामत रहे। घायल सवारियों को सेनावासा के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया। गौरतलब है कि दो दिन में यह लगातार दूसरा मामला है, जब रोडवेज बस दुर्घटना का शिकार हुई है। इससे पहले बुधवार को लीमड़ी से लीमखेड़ा के बीच नाथा गांव (गुजरात) में रोडवेज बस पलट गई थी। इसमें तो बस चालक की मौत हो गई थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें