Featured करियर

12 वीं पास के लिए अच्छा मौक, सेना के साथ यहां निकली बंपर भर्ती, इस तारीख तक करें आवेदन

नई दिल्लीः अगर आप भी भारतीय सेना में शामिल होेकर नौकरी करना चाहते हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। भारतीय सेना द्वारा एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम 53 कोर्स के तहत ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इंडियन आर्मी की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सबसे खास बात यह है कि इन पदों के लिए महिला व पुरूष दोनों आवेदन कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें..सोनाली फोगाट की मौत के मामले में नया मोड़, भांजे ने पीए पर लगाया बड़ा आरोप

इस तारीख तक करें आवेदन

एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम के तहत जो भर्तियां निकाली गई हैं, उनके लिए आवेदन 17 अगस्त से ही शुरू हो चुके हैं और अभ्यर्थी 15 सितंबर 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, योग्य उम्मीदवार आवेदन करने से पूर्व सेना द्वारा जारी आधिकारिक नोटीफिकेशन को जरूर चेक कर लें।

योग्यता

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी से कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ डिग्री होनी चाहिए। अंतिम वर्ष में पढ़ने वाले अभ्यर्थियों को भी आवेदन की अनुमति है, बशर्ते उन्होंने पहले के वर्षों में कम से कम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हों। जरूरी बात यह भी है कि इन पदों के लिए केवल अविवाहित पुरूष और महिला उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं।

आयु सीमा

भर्ती के लिए आवेदकों के आयु सीमा की बात करें तो कम से कम 19 वर्ष व अधिकतम 25 वर्ष आयु के अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते हैं। चयन प्रक्रिया दो चरणों में होगी। पहले चरण में क्वॉलीफाई होने वाले उम्मीदवार ही दूसरे स्टेज की चयन प्रक्रिया में उपस्थित होंगे। उम्मीदवारों के ई-मेल के माध्यम से जरूरी जानकारियां दी जाएंगी।

भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर ने विभिन्न पदों के लिए निकली भर्तियां

भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर ने विभिन्न पदों के लिए भर्तियां निकाली है। इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट barc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 12 सितम्बर, 2022 तय की गई है।

योग्यता व आयु सीमा

सेंटर द्वारा जारी किए गए आधिकारिक नोटीफिकेशन के मुताबिक, अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यताएं निर्धारित की गई हैं। आयु सीमा की बात करें तो उम्मीदवारों की आयु सीमा 18-30 साल तय की गई है लेकिन सब ऑफिसर/बी के पदों के लिए आयु सीमा 18 से 40 साल तय की गई है।

इतने पदों पर होगी भर्ती

भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर द्वारा इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 06 पदों पर 36 भर्तियां की जानी है। इन पदों के लिए अलग-अलग वेतनमान भी तय किए गए हैं। आवेदन के लिए एससी/एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिलाओं को कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना होगा, वहीं बाकी उम्मीदवारों को 150 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा/इंटरव्यू/ट्रेड टेस्ट के आधार पर होगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)