Tuesday, December 3, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यबिजनेसशेयर बाजार में लौटी बहार, सेंसेक्स 600 अंक चढ़ा

शेयर बाजार में लौटी बहार, सेंसेक्स 600 अंक चढ़ा

नई दिल्लीः सोमवार की जोरदार गिरावट के बाद आज घरेलू शेयर बाजार शुरुआती कारोबार के दौरान जोरदार तेजी का रुख दिखा रहा है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज दोनों जगह चौतरफा लिवाली हो रही है, जिसके कारण सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही सूचकांक में तेजी का रुख बना हुआ है। शुरुआती 1 घंटे के कारोबार में ही बाजार में हो रही चौतरफा लिवाली के कारण शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप में करीब दो लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी है। इन लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 258.75 लाख करोड़ रुपये के स्तर तक पहुंच गया है।

ये भी पढ़ें..सुरक्षा अभियानों में नागरिकों की हत्या पर एनएचआरसी का केंद्र, नागालैंड को नोटिस

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स आज 378.84 अंक की मजबूती के साथ 57,125.98 अंक के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में आज एक बार फिर बिकवालों ने बाजार पर हावी होने की कोशिश की। शुरुआती 10 मिनट तक बिकवाल हावी होते हुए नजर भी आए, जिसके कारण सेंसेक्स गिरकर 56,992.27 अंत के स्तर तक चला गया। लेकिन इसके बाद खरीदारों ने बाजार में मोर्चा संभाल लिया और चौतरफा खरीदारी शुरू कर दी।

लगातार हो रही लिवाली के कारण सेंसेक्स ने देखते ही देखते 600 अंक से अधिक की उछाल लगा दी। हालांकि बाजार में बीच-बीच में बिकवाली भी हो रही है, जिसके कारण सेंसेक्स के चढ़ने की गति में मामूली झटका भी लगा है। इसके बावजूद शेयर बाजार पर अभी लिवाली का जोर ज्यादा बना हुआ है। खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 607.21 अंक की मजबूती के साथ 57,354.35 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज 131.85 अंक की छलांग के साथ 17,044.10 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती 10 मिनट के कारोबार में निफ्टी में भी बिकवाली के दबाव में मामूली गिरावट का रुख बना, जिसके कारण ये सूचना सूचकांक 17 हजार अंक के दायरे से फिसल कर 16,987.75 अंक तक गिर गया। लेकिन इसके बाद जब खरीदारों ने बाजार में मोर्चा संभाला, तो निफ्टी ने भी ऊपर की ओर छलांग लगानी शुरू कर दी।

बाजार में जारी चौतरफा खरीदारी के सपोर्ट से सुबह 10 बजे तक ही निफ्टी 189.50 अंक की उछाल के साथ 17,101.75 अंक के स्तर तक पहुंच गया था। हालांकि इसके बाद हुई मामूली बिकवाली के कारण निफ्टी के स्तर में भी थोड़ी गिरावट आई। जिसकी वजह से शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 176.20 अंक की बढ़त के साथ 17,088.45 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

अभी तक के कारोबार में सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 23 शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं, जबकि 7 शेयरों में गिरावट का रुख बना हुआ है। इसी तरह निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 42 शेयर मुनाफे के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं, जबकि 8 शेयर लाल निशान में बने हुए हैं। दिग्गज शेयरों में से टाटा स्टील, मारुति, एक्सिस बैंक, बजाज ऑटो, कोटक महिंद्रा बैंक और सन फार्मास्युटिकल्स में तेजी का रुख बना हुआ है। वहीं टेक महिंद्रा, लार्सन एंड टूब्रो, डॉ रेड्डीज लेबोरेट्रीज और भारती एयरटेल के शेयर में गिरावट का रुख बना हुआ है।

आज प्री ओपनिंग सेशन में भी मजबूत ग्लोबल संकेतों का सहारा पाकर घरेलू शेयर बाजार ने मजबूत शुरुआत की थी। बीएसई का सेंसेक्स 416.20 अंक की तेजी और 0.73 प्रतिशत की छलांग के साथ 57,163.34 अंक के स्तर पर बना हुआ था। वहीं प्री ओपनिंग सेशन में निफ्टी 0.78 प्रतिशत की बढ़त और 131.85 अंक की बढ़त के साथ 17,044.10 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था। इसके पहले पिछले आखिरी कारोबारी दिन यानी सोमवार को सेंसेक्स 949.32 अंक की गिरावट के साथ 56,747.14 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 284.45 अंक गिरकर 16,912.25 अंक के स्तर पर बंद हुआ था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें