मध्य प्रदेश

Bulldozer Action Bhopal: ताज होटल के सामने स्थित झुग्गी बस्ती पर चला बुलडोजर, भारी पुलिस बल तैनात

Bulldozer Action Bhopal: राजधानी के ताज होटल के ठीक सामने स्थित भदभदा झुग्गी बस्ती से आज सुबह यानी 21 फरवरी को अतिक्रमण हटाया जाना शुरू हो गया है। नगर निगम की टीम बुलडोजर लेकर यहां पहुंची। जिसके बाद अब तक 26 लोग अपनी मर्जी से घर खाली कर जा चुके हैं। बुलडोजर की कार्रवाई से पहले कलेक्टर ने अपनी मर्जी से अतिक्रमण हटाने के लिए मंगलवार तक का समय दिया था।

कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने दी जानकारी

जानकारी देते हुए कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि, बस्ती के लोगों को मंगलवार तक की मोहलत दी गई थी। इन्हें जिला प्रशासन ने तीन विकल्प दिये थे। मुआवजा राशि, पीएम आवास की मंजूरी और चांदबड़ में घर बनाने के लिए जगह। बाकी लोगों से भी स्वैच्छिक तरीके से घर खाली करवाए जा रहे हैं। नगर निगम और प्रशासन की टीम भारी पुलिस बल के साथ मंगलवार सुबह भदभदा झुग्गी बस्ती पहुंची और कार्रवाई शुरू कर दी। भदभदा बस्ती के अंदर जाने वाले रास्ते पर पुलिस ने बैरिकेड लगाकर रखे हैं। पुलिस के एक हजार जवान मौके पर हैं। मीडिया को भी बाहर ही रोककर रखा गया है। बस्ती के 26 परिवारों ने मुआवजा राशि का चेक लेकर अतिक्रमण हटाने की सहमति दे दी है। ये भी पढ़ें...‘मुझे लगा था अब नहीं मिलेगा…’ अवॉर्ड मिलने के बाद Shahrukh Khan की स्पीच हो रही वायरल गौरतलब है कि, एनजीटी ने यहां से 386 अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया था। जिसके बाद जिला प्रशासन अतिक्रमण हटा रहा है। इसे लेकर पिछले दिनों नगर निगम की ओर से मुनादी भी कराई थी। वहीं, रहवासियों को अतिक्रमण हटाने के लिए तीन दिन का समय दिया था। सोमवार को यह अवधि खत्म हो गई। इसी बीच कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने रहवासियों की मीटिंग की और फिर एक दिन की मोहलत और दे दी थी। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)