Lucknow: लखनऊ विकास प्राधिकरण का बड़ा एक्शन, यजदान बिल्डर की बहुमंजिला इमारत पर चलाया बुलडोजर

0
117

लखनऊः लखनऊ के प्राग नारायण मार्ग पर 60 करोड़ कीमत की नजूल की जमीन पर बनी यजदान बिल्डर की अवैध बिल्डिंग रविवार को एक बार फिर से चर्चा में आ गयी। यह अवैध रूप से बनी बिल्डिंग आठ महीने पहले 31 मार्च को उस वक्त चर्चा में आयी थी, जब जिला प्रशासन इस बिल्डिंग को तोड़ने पहुंचा था, लेकिन बीच में ही ध्वस्तीकरण का कार्य रोकना पड़ा था।

यजदान बिल्डर की अवैध बिल्डिंग पर रविवार को एलडीए ने ध्वस्तीकरण की तैयारी की। इससे पहले भारी पुलिस बल मौके पर बुलाई गई और बिल्डिंग में रह रहे लोगों को बाहर कराया गया। बहुमंजिला इमारत की बाउंड्रीवाल को गिरा दिया गया है। साथ ही सामने व पीछे का हिस्सा भी जमींदोज कर छत पर छेद कर दिया गया है। इमारत के बाहर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। एलडीए के अधिकारी अरविंद त्रिपाठी, राजीव कुमार सहित तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे हुए हैं।

ये भी पढ़ें..चलती बस में चाकू की नोक पर यात्रियों से लूटपाट करने…

यजदान बिल्डर ने चोरी-छिपे एक व्यक्ति के नाम पर आवंटित स्थान को बिना फ्रीहोल्ड कराए अपने नाम पर करा लिया था। उस स्थान पर बिल्डिंग बना डाली। यजदान ने एलडीए के नजूल विभाग की एनओसी भी नहीं ली। वही नजूल की एनओसी न होने के कारण ही 2016 में इस बिल्डिंग का नक्शा निरस्त कर दिया गया था। यजदान बिल्डर हाईकोर्ट भी गए, लेकिन वहां पर उनको राहत नहीं मिली।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…