Monday, March 31, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशअतिक्रमण हटाने को गरजा बुलडोजर, रसूखदार भी अफसरों के समक्ष हुए नतमस्तक

अतिक्रमण हटाने को गरजा बुलडोजर, रसूखदार भी अफसरों के समक्ष हुए नतमस्तक

जौनपुरः जेसीज चौराहे से ओलन्दगंज रोड पर रविवार से प्रशासन का बुलडोजर गरजने लगा। जिला प्रशासन, लोक निर्माण विभाग और नगर पालिका की संयुक्त टीम ने भारी पुलिस बल के साथ स्थायी और अस्थायी अतिक्रमण को मुक्त कराने का काम शुरू किया। हालांकि तमाम लोगों ने नोटिस मिलने के बाद खुद से अपना अतिक्रमण हटा लिया है। साथ ही प्रशासन पर धौंस जमाने वाले नेता भी अधिकारियों के सामने नतमस्तक हो गये।

जेसीज चौराहे से ओलन्दगंज रोड पर कई बड़े शोरूम, बैंक और दर्जनों दुकान और मकान हैं। सभी ने सड़क और पटरी पर कब्जा करके स्थायी व अस्थायी निर्माण करा लिया था। इस रोड पर कई माननीयों का मकान, दुकान और होटल होने के कारण जिला प्रशासन का बुलडोजर इस रोड पर कभी नहीं गुजरा। लेकिन योगी-2 की सरकार बनने के बाद जिला प्रशासन का ध्यान इस रोड पर गया। करीब 15 दिन पहले सीमाकंन करके सभी नोटिस दिया गया कि, आप लोग खुद अपना अतिक्रमण हटा लें वर्ना बुलडोजर से हटाया जायेगा तो उसकी कीमत भी वसूल किया जायेगा।

ये भी पढ़ें..हुबली में सोशल मीडिया पर पोस्ट को लेकर भड़की हिंसा, 12…

प्रशासन का तेवर देखने के बाद कुछ लोगों ने खुद से सड़क की जमीन को खाली कर दिया। लेकिन तमाम रसूखदारों ने एक इंच भी सरकारी जमीन खाली नहीं किया। आज जिला प्रशासन का बुलडोजर गरजना शुरू किया तो हड़कम्प मच गया। अतिक्रमण हटाओ अभियान की अगुवाई कर रहे एसडीएम व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हिमांशू नागपाल ने बताया कि इस रोड से अतिक्रमण हटाकर सड़क व नाली का निर्माण कराकर एक माॅडल रोड बनाया जायेगा। इस रोड के अलावा शहर की अन्य सड़कों से अतिक्रमण हटाया जायेगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें