बुल्गारियाः चलती बस में लगी भयंकर आग, बच्चों समेत 45 की मौत

33

सोफियाः बुल्गारिया में मंगलवार तड़के बस में अचानक लगी आग में 45 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब बस हाईवे से गुजर रही थी। इस हादसे में मरने वाले लोगों में छोटे बच्चे भी शामिल हैं। गृह मंत्रालय में अग्नि सुरक्षा विभाग के प्रमुख निकोलाई निकोलोवी ने BTV टेलीविजन को इस संबंध में जानकारी दी है। बताया जा रहा है कि मरने वालों में नॉर्थ मैसेडोनिया के लोग भी शामिल हैं। निकोलाई निकालोवी ने कहा कि एक बस में आग लगने के कारण कम से कम 45 लोगों की जान चली गई है।

ये भी पढ़ें..पीड़ित शख्स के लिए मसीहा बनी ‘लेडी सिंघम’ की PM मोदी ने की तारीफ

प्राप्त सूचना के अनुसार, यह बस तुर्की से उत्तरी मैसेडोनिया के लिए रवाना हुई थी। आग की चपेट में आकर मरने वाले लोगों की संख्या के अलावा अभी और किसी आंकड़ों की पुष्टि नहीं हुई है, हालांकि बस में महिलाएं, पुरुष और बच्चे तीनों सवार थे लेकिन तीनों समूहों की अलग -अलग संख्या अभी तक ज्ञात नहीं हो सकी है। वहीं आतंरिक मंत्रालय के फायर सेफ्टी विभाग के अध्यक्ष निकोलाई निकोलोव ने स्थानीय मीडिया को बताया कि मृतकों में बच्चे भी शामिल हैं।

प्रारंभिक रिपोर्ट से जानकारी मिली है कि मरनेवालों में 12 बच्चे शामिल हैं। बुरी तरह से झुलसे सात लोगों को अस्पताल ले जाया गया है। सोफिया स्थित नॉर्थ मैसोडोनिया के दूतावास के अधिकारी ने बताया कि मृतकों में अधिकतर नॉर्थ मैसिडोनिया से हैं। अधिकारी ने बताया कि अभी तक आग लगने की वजह का पता नहीं चल सका है। वहीं, ये भी पता नहीं चल पाया है कि आग, बस का एक्सीडेंट होने से पहले लगी या फिर बाद में। फिलहाल, हादसे वाली जगह को सील कर दिया गया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)