अहमदाबाद में बड़ा हादसा टला, वंदे भारत ट्रेन से टकराईं भैंसें, सभी यात्री सुरक्षित

0
23

अहमदाबाद: गांधीनगर-मुम्बई के बीच हाल में ही शुरू की गई वंदे भारत ट्रेन गुरुवार सुबह अहमदाबाद के वटवा के समीप ट्रैक पर अचानक दो भैसों के आने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में ट्रेन का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन किसी यात्री के घायल होने की खबर नहीं है।

पश्चिम रेलवे के पीआरओ जितेन्द्र जयंत के अनुसार, गांधीनगर-मुम्बई के बीच गुरुवार सुबह 11.15 बजे अहमदाबाद के वटवा के समीप ट्रैक पर दो भैंसाें से वंदे भारत ट्रेन टकरा गई। ट्रेन की हाइस्पीड की वजह से अचानक ब्रेक नहीं लगाया जा सकता था। उन्होंने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्पीड कम करके ट्रेन को धीरे-धीरे रोका गया, इसके बाद भी ट्रेन की भैंसों से टक्कर हो गई।

ये भी पढ़ें..यूपी में अगले माह हो सकता है निकाय चुनाव का ऐलान,…

हादसे में इंजन के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि तत्काल इसकी मरम्मत कर ट्रेन को रवाना कर दिया गया। उल्लेखनीय है कि गांधीनगर और मुम्बई के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को 30 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गांधीनगर रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखा कर रवाना की थी। इसके बाद 1 अक्टूबर से गांधीनगर-मुंबई वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस आम जनता के लिए शुरू हो गई।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)