कुदरत का करिश्माः भैंस ने दिया दो मुंह वाले विचित्र बच्चे को जन्म, देखने वालों का लगा तांता

49

गाजियाबादः जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर नाहल गांव में एक भैंस ने दो मुंह वाले बच्चे को जन्म दिया। इस असाधारण घटना को ग्रामीण कुदरत का करिश्मा मान रहे हैं। भैंस मालिक का कहना है कि यह तो कुदरत का नजारा है। वह इस बच्चे को बेहतर ढंग से पालेंगे। इस असाधारण घटना का सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हो रहा है। नाहल गांव के प्रधान तसव्वर अली ने बताया कि उनके गांव में एक हाफिज साहब रहते हैं, जिन्हें लोग लगड़ा हाफिज के नाम से भी पुकारते हैं।

उन्होंने काले रंग की एक भैंस पाल रखी है। हाफिज साहब उस समय दंग रह गए जब उनकी भैंस ने दो मुंह का बच्चा दिया। बच्चे का रंग काला है और उसके दो मुँह हैं। भैंस व बच्चा दोनों पूरी तरह से स्वस्थ हैं। हाफिज साहब का कहना है कि उन्हें यह उम्मीद नहीं थी और न ही उन्होंने कभी यह सोचा था कि कोई भैंस दो मुंह वाला बच्चा भी दे सकती है। उनका कहना है कि इसे कुदरत का करिश्मा ही कहा जायेगा।

ये भी पढ़ें..ज़ेलेंस्की और एर्दोगन से मुलाकात करेंगे संयुक्त राष्ट्र महासचिव गुटेरेस

उन्होंने कहा कि वह इस बच्चे की अच्छी तरह से देखभाल करेंगे। दूध की भी कोई कमी नहीं होने देंगे। दूसरी ओर, जैसे ही गांव के लोगों को इसकी खबर लगी तो भैंस के दो मुंह वाले इस बच्चे को देखने वालों का तांता लग गया। वह हाफिज साहब से लगातार इसके बारे में पूछ रहे हैं। हाफिज साहब सबसे एक ही बात कह रहे हैं कि यह कुदरत का करिश्मा है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…