Budhwar ke Upay: बुधवार के दिन करें सिर्फ ये उपाय, बन जाएंगे आपके सारे बिगड़े काम

847

Budhwar ke Upay: हिंदू धर्म में बुधवार का दिन विघ्नहर्ता भगवान गणेश जी को समर्पित है। बुधवार के दिन ​पूरे विधि विधान से भगवान गणेश जी की पूजा करने से जीवन के कई काम पूरे होते है। गणेश जी को बुद्धि का देवता कहा जाता है और जिसको उनकी कृपा मिलती है, उसके सारे काम आसानी से पूरे हो जाते है और कारोबार में सफलता प्राप्त होती है। अगर किसी कुंडली में बुध ग्रह कमजोर है तो उसे बुधवार के दिन भगवान बुध की पूजा करनी चाहिए।

ऐसा करने से जीवन में आ रही समस्याओं को छुटकारा मिलता है और सफलता प्राप्त होती है। ऐसे में आज हम आपको अपने इस लेख में कुछ उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसको अपनाने से सोई किस्मत जगा सकते हैं और भी कई तरह के लाभ मिलते हैं।

बुधवार के उपाय

  • बुधवार के दिन भगवान गणेश जी को प्रसन्न करने के लिए पूजा के साथ अथर्वशीर्ष का पाठ करें। इसके बाद गणेश जी को मोदक या लड्डूओं का भोग लगाएं। गणेश जी के साथ माता लक्ष्मी की पूजा का काफी महत्व हैं, माता लक्ष्मी को गुलाब के फूलों की माला अर्पित करें और खीर का भोग लगाएं। ऐसा करने से आपकी कुंडली में बुध की स्थिति मजबूत होती है।
  • अगर कर्ज से छुटकारा पाना चाहते हैं तो बुधवार के दिन सवा पाव मूंग उबालें फिर उसमें देसी घी और चीनी मिलाकर गाय को खिलाएं। ये उपाय आपको लगातार 5 या 7 बुधवार करना होगा, इसके बाद आप खुद अपने जीवन में आए बदलाव को देख पाएंगे।
  • भगवान गणेश जी को बुधवार के दिन पूजन करते समय दूर्वा अर्पित करें। साथ ही 21 या 42 जावित्री अर्पित करने से भी गणपति प्रसन्न होते हैं और आपके घर में आ रहे आर्थिक परेशानी दूर होती है।

Guruwar Ke Upay: आर्थिक तंगी से हैं परेशान तो गुरूवार के दिन करें ये उपाय

– ऐसा कहा जाता है कि बुधवार के दिन पूजा करने के साथ की किसी भी किन्नर को पैसे दान करें और फिर उन्हीं पैसों में से कुछ पैसे उनसे आशीर्वाद के तौर पर वापस लें। इसके बाद इन पैसों को कुछ देर के लिए मंदिर में रखें और फिर एक हरे रंग के कपड़े में लपेटकर अपनी तिजोरी में रखें। ऐसा करने से आपको धन की कमी नहीं होगी और बरकत होने लगेगी।

  • कुंडली में बुध ग्रह कमजोर होने पर बुधवार के दिन गाय को हरा चारा खिलाना बेहद शुभ और लाभकारी होता है। यदि गाय को चारा खिलाना संभव नहीं है तो किसी गौशाला में चारा दान करें।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

नोट- ये जानकारियां धार्मिक और सामाजिक आस्थाओं पर आधारित हैं, चैनल इसकी पुष्टि नहीं करता है।