Saturday, December 21, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमइंश्योरेंस पॉलिसी पूरा होने और पैसा दिलवाने का झांसा देकर युवती से...

इंश्योरेंस पॉलिसी पूरा होने और पैसा दिलवाने का झांसा देकर युवती से ठगी

hack.

नई दिल्लीः रोहिणी इलाके में पिता की इंश्योरेंस पॉलिसी पूरा होने और पैसा दिलवाने का झांसा देकर एक युवती से ठगी करने का मामला सामने आया है। पीड़िता के मोबाइल पर मैसेज भेजकर आरोपित ने उससे ऑनलाइन हजारों रुपये अपने खाते में डलवा लिए। पैसे वापस करने की बात कहने पर आरोपी ने पीड़ित को घमकी दी। ठगी का एहसास होने पर पीड़िता ने साइबर सेल में शिकायत की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बुध विहार इलाके में रहने वाली रेणू कुमार पीरागढ़ी स्थित एक कंपनी में काम करती है। रेणू ने साइबर सेल में ठगी की शिकायत दी है। जिसमें उसने बताया कि एक जून को उसके पास एक अज्ञात नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने उसे अपना नाम सुरेंद्र बताया। उसने रेणू को बताया कि उसके पिता ने नंबर दिया है। आपके पिता का इंश्योरेंस पॉलिसी पूरा हो गया है। पैसे लेने के लिए उसने एक मैसेज भेजा है।

पीड़िता के पास 20 हजार रुपये का मैसेज आया था। आरोपी ने बताया कि उसने पिन नंबर को इंटर कर दिया है, वह भी इंटर कर दे। उसके बाद आरोपी उससे टैक्स और अन्य मद की बात कहकर अपने खाते में साढ़े 91 हजार रुपये डलवा लिए।

पीड़िता ने आरोपी से पॉलिसी की रकम के बारे में पूछा। आरोपित ने उसे बताया कि उसने उसके खाते में पैसे भेज दिए हैं। लेकिन पीड़िता के खाते में पैसे नहीं आए थे। आरोपित ने कहा कि वह पैसा भेज रहा है। शक होने पर पीड़िता ने अपने पिता से बात की। उसके पिता ने बताया कि उसने किसी को भी उसका नंबर नहीं दिया है। फिर पीड़िता ने आरोपित के नंबर पर फोन कर उससे पैसे वापस मांगे।

यह भी पढ़ेंः-मुंह बोलती तस्वीरों, वस्तुओं को समेटे स्वर्णप्रस्थ संग्रहालय की पुलिस गैलरी:…

आरोपित ने गुस्से में कहा कि पैसे वापस नहीं मिलेंगे और उसका फोन ब्लॉक कर दिया। उसके बाद पीड़िता ने साइबर सेल में इसकी शिकायत की। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपित के मोबाइल नंबर और बैंक खाते की जांच कर उसकी पहचान करने की कोशिश की जा रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें