थोड़ी देर बाद पेश होगा बजट, पीएम की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक शुरू

51

नई दिल्लीः केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सुबह 11 बजे वित्तीय वर्ष 2021-22 का बजट पेश करेंगी। भारत में पहली बार ऐसा होने जा रहा है जब वित मंत्री निर्मला सीतारमण बजट को टैब के जरिए पेश करेंगी। पहले यह बजट 28 फरवरी को पेश होता है, जबकि इस बार यूनियन बजट एक फरवरी को पेश होने जा रहा है।

केंद्रीय बजट हर लिहाज से बेहद अह्म माना जा रहा है। बजट में यह देखना अह्म होगा कि कोरोना के चलते भारत की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती देने के लिए इस बजट में क्या घोषणाएं होगीं। वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक में बजट को मंजूरी देेने के बाद संसद में पेष किया जाएगा। देश के मध्यम वर्गीय लोग, किसान, गरीब, वंचित और उद्योगपतियों को इस बजट से बड़ी आस है।

यह भी पढ़ें-म्यांमार में एक साल का आपातकाल घोषित, नेता आंग सांग सू…

इसके साथ ही बजट में हेल्थकेयर सेक्टर के लिए भी बड़ी घोषणाएं हो सकती हैं। संसद पहुंचने से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर और वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से राष्ट्रपति भवन में मुलाकात की और वित्त वर्ष 2021-22 की बजट को लेकर उन्हें ब्रीफ किया।