Budget Session 2025 : बजट सत्र की शुरुआत हंगामे के साथ हुई है। बजट पेश करने के दिन जहां समाजवादी सांसदों ने महाकुंभ हादसे का मुद्दा उठाया और सदन से वॉकआउट कर दिया। तो वहीं सोमवार को भी लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सांसदों ने हंगामा करना शुरू कर दिया।
विपक्ष प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर मची भगदड़ में मारे गए लोगों की सूची जारी करने की मांग कर रहा है। वहीं, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने विपक्षी दलों के सांसदों द्वारा सदन में नारेबाजी करने पर नाराजगी जताते हुए कहा कि अगर जनता ने उन्हें नारे लगाने के लिए भेजा है तो यह काम करें या कार्यवाही चलने दें।
Budget Session 2025 : विपक्ष पर भड़के स्पीकर
दरअसल बजट सत्र के तीसरे दिन सोमवार को सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सदस्यों ने महाकुंभ में भगदड़ की घटना पर सरकार से जवाब की मांग करते हुए नारेबाजी शुरू कर दी। लोकसभा अध्यक्ष ने नारेबाजी कर रहे सदस्यों से कहा, ‘‘इस विषय का उल्लेख राष्ट्रपति ने अपने अभिभाषण में किया था। आप लोग अभिभाषण पर चर्चा के दौरान इस मुद्दे को उठा सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रश्नकाल महत्वपूर्ण समय होता है जिसमें सरकार की जवाबदेही तय की जा सकती है।
ये भी पढ़ेंः- Budget 2025: गोली के घाव पर बैंड एड लगा दिया…बजट पर राहुल गांधी का तंज
ओम बिरला ने विपक्षी सदस्यों से सदन चलने देने की अपील की। उन्होंने कहा, ‘‘अगर देश की जनता ने आपको नारे लगाने के लिए भेजा है तो ऐसा करें। अगर सदन चलाना है तो अपनी सीट पर जाकर बैठ जाएं।’’ विपक्षी दलों के सदस्यों ने प्रधानमंत्री जवाब दो और मोदी सरकार शर्म करो के नारे लगाए।
Budget Session 2025 : मौनी अमावस्या पर मची थी भगदड़
उल्लेखनीय है कि प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दिन भगदड़ मच गई थी। इस हादसे में करीब 30 लोगों की मौत हो गई। कांग्रेस और समाजवादी पार्टी का आरोप है कि सरकार ने इस घटना में मृतकों की सही संख्या नहीं बताई। विपक्ष लगातार सही आंकड़ों की मांग कर रही है। जिसको लेकर आज सदन में हंगामा देखने को मिला।