spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeदेशJharkhand: ‘सदन में लंबित प्रश्नों के उत्तर उपलब्ध कराएं’, विधानसभा अध्यक्ष ने...

Jharkhand: ‘सदन में लंबित प्रश्नों के उत्तर उपलब्ध कराएं’, विधानसभा अध्यक्ष ने दिए निर्देश

रांची (Jharkhand): झारखंड विधानसभा का बजट सत्र 23 फरवरी से शुरू होगा। इसे लेकर मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो ने अपने कार्यालय कक्ष में विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की। अध्यक्ष ने सदन में आने वाले विभिन्न विभागों से संबंधित प्रश्न एवं उनके उत्तर पर चर्चा की, साथ ही कई दिशा-निर्देश भी दिये। बैठक में विभागीय अधिकारियों को सदन में उठाए गए सवालों का सही और सटीक जवाब देने को कहा गया।

बैठक में विधानसभा अध्यक्ष ने विभागीय सचिवों को निर्देश दिया कि आज भी सदस्य संतुष्ट नहीं हैं, सदन के अंदर लाये गये कई प्रश्न अनुत्तरित रह गये हैं। ऐसे में विधानसभा में लंबित सभी प्रश्नों के उत्तर उपलब्ध कराये जाने चाहिए। बैठक में अध्यक्ष ने पूर्व से लंबित प्रश्नों, ध्यानाकर्षण, अनुरोध, शून्यकाल, सरकारी आश्वासन और अनचाहे प्रश्नों का उत्तर उपलब्ध कराने के संबंध में चर्चा की।

1835 में से 1255 सवालों के जवाब लंबित

स्पीकर ने कहा कि अब तक शून्यकाल के कुल 1835 में से 1255 सवालों के जवाब नहीं मिले हैं। विशेष परिस्थिति में ही विधानसभा सदस्य शून्यकाल के दौरान प्रश्न लगाते हैं। एक कार्य दिवस में शून्यकाल के केवल 25 प्रश्न ही स्वीकार किये जाते हैं। हालाँकि, इसकी संख्या अधिक है। जब प्रश्नों के उत्तर लंबित होते हैं, तो उनका उल्लेख एटीआर में नहीं किया जाता है। विभिन्न समितियों से जवाब नहीं मिलने पर अध्यक्ष ने संज्ञान लिया। उन्होंने कहा कि सभा इसलिए बुलाई जाती है ताकि जनता की समस्याओं का समाधान हो सके।

ये भी पढ़ें..Ranchi: बुढ़मू में तेज धमाके के साथ धंसी जमीन, कई लोग घायल

सीसीटीवी लगाकर करें निगरानी

अध्यक्ष ने कहा कि बजट सत्र में विधेयक के लिए कार्य दिवस दो मार्च निर्धारित है। इस समय से तीन दिन पहले जिन विधेयकों की प्रतियां विधानसभा के पटल पर रखनी होती हैं या उनमें कोई संशोधन करना होता है, विधानसभा सचिवालय को उपलब्ध कराया जाए। विधानसभा अध्यक्ष ने सत्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी निर्देश दिये। विधानसभा से सटे तीनों रास्तों पर सीसीटीवी लगाकर निगरानी करने को भी कहा गया। सत्र के दौरान डॉक्टर, दवा और एंबुलेंस की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिये गये। बैठक में मुख्य सचिव एल ख्यांगते, डीजीपी अजय कुमार सिंह, कैबिनेट विभाग के सचिव अजय कुमार सिंह समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें