Home उत्तर प्रदेश Budaun: डीएम ने किया विद्यालय का निरीक्षण, बच्चों से पूछी गिनती व...

Budaun: डीएम ने किया विद्यालय का निरीक्षण, बच्चों से पूछी गिनती व कविता

badaun-dm

बदायूँ (Budaun): बदायूँ जिलाधिकारी मनोज कुमार ने शनिवार को संविलियन विद्यालय कौल्हाई का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बच्चों से गिनती, कविता आदि बातें सुनीं। डीएम ने शिक्षकों से कहा कि बच्चों को अच्छे से पढ़ाएं और खूब मेहनत करें। बच्चों का भविष्य आपके हाथ में है। बच्चों की उपस्थिति पर विशेष ध्यान देकर इसे बढ़ाया जाय।

उन्होंने कहा कि बच्चे अच्छी पढ़ाई करें इसके लिए हरसंभव प्रयास किये जाने चाहिए। बच्चों में प्रतिदिन नवीनता लाने का प्रयास करना चाहिए। बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ा जाए। प्रतिभावान बच्चों को आगे बढ़ाने के प्रयास किये जाने चाहिए। विद्यालय में सफाई व्यवस्था ठीक न होने पर ग्राम प्रधान को विशेष सफाई कराने के निर्देश दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें..कांग्रेस के कुशासन से मिलेगी मुक्ति, बस एक दिन का इंतजार- अनुराग ठाकुर

उन्होंने प्रधानाचार्य को विद्यालय को साफ-सुथरा रखने तथा विद्यालय में उपलब्ध पाठ्य सामग्री का नियमित रूप से शिक्षण के दौरान उपयोग करने के निर्देश दिये। कक्षाओं की छत से पपड़ी गिर रही है और छत टूट गयी है। डीएम ने इसे प्राथमिकता पर ठीक कराने के निर्देश दिए हैं। वर्तमान मेन्यू के अनुसार मध्याह्न भोजन बनाये जाने की जानकारी ली। डीएम के साथ एसएसपी, अधीक्षक डॉ. ओम प्रकाश सिंह और एसडीएम सहसवान प्रेमपाल सिंह भी मौजूद रहे। सभी अधिकारियों ने बच्चों की पढ़ाई की सराहना की और भविष्य में मन लगाकर पढ़ाई करने की अपील की।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version