UP Politics: लोकसभा चुनाव से पहले संगठन को मजबूत करेगी बसपा, मायावती ने शुरू की कवायद

0
58

mayawati

UP Politics: लखनऊः बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती आगामी लोकसभा चुनाव-2024 में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए संगठन का नया ढांचा तैयार करेंगी। इसके लिए उन्होंने बसपा पदाधिकारियों को ऊर्जावान कार्यकर्ताओं की फौज तैयार करने का आदेश दिया है। गौरतलब है कि बीएसपी प्रमुख मायावती ने पिछले दिनों एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ऐलान किया था कि वह लोकसभा चुनाव-2024 में किसी भी पार्टी से समझौता नहीं करेंगी। वह पार्टी कार्यकर्ताओं के दम पर अपनी सरकार बनाएंगी।

मायावती के इस फैसले के बाद बसपा पदाधिकारियों ने मजबूती से लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। बसपा के एक पदाधिकारी ने बताया कि लोकसभा चुनाव में अपना 100 फीसदी देने के लिए बसपा पदाधिकारी पहले ही जी जान लगा चुके हैं। बसपा प्रमुख मायावती के निर्देश पर अब संगठन को नये सिरे से तैयार किया जा रहा है। संगठन के लिए तीन स्तर पर स्क्रीनिंग होगी। समितियों के गठन के लिए जिला और जोन के बाद राज्य स्तर पर समीक्षा होगी।

ये भी पढ़ें..MP को मिलेगा स्वदेशी न्यूक्लियर पावर रिएक्टर से बिजली, दरों में…

बूथ और सेक्टर कमेटियों के गठन को अंतिम रूप दिया जा रहा है, इसमें कोई फर्जीवाड़ा न हो इसके लिए स्क्रीनिंग की जा रही है। पार्टी को 31 जुलाई तक संगठन के पुनर्गठन का काम पूरा करना है। पार्टी सूत्रों ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर बसपा पार्टी काफी गंभीर है। किसी भी दल से गठबंधन के बाद अब बसपा पदाधिकारियों की नजर उन नेताओं पर है जो दूसरे दलों में उपेक्षित हैं। बसपा के रणनीतिकार पार्टी के कई पुराने नेताओं और छोटे दलों से भी संपर्क में हैं। बुन्देलखण्ड के कई नेता बसपा के सम्पर्क में हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)