spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशदलितों-मुस्लिमों की दयनीय दशा के लिए भाजपा-कांग्रेस दोषी, मायावती ने साधा निशाना

दलितों-मुस्लिमों की दयनीय दशा के लिए भाजपा-कांग्रेस दोषी, मायावती ने साधा निशाना

bsp-chief-mayawati

लखनऊः बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने देश में दलितों और मुस्लिमों की दयनीय दशा के लिए भाजपा, कांग्रेस और अन्य पार्टियों को दोषी ठहराया। बसपा प्रमुख मायावती ने शुक्रवार को ट्वीट के माध्यम से लिखा कि “कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष द्वारा अमेरिकी दौरे में भारत के करोड़ों दलितों व मुस्लिम समाज की दयनीय दशा एवं उनके जान-माल, मजहब की असुरक्षा के बारे में दिया गया बयान ऐसी कड़वी सच्चाई है जिसके लिए केन्द्र में कांग्रेस, भाजपा व अन्य पार्टियों की सरकारें पूर्ण रूप से दोषी हैं।“

उन्होंने एक और ट्वीट करते हुए आगे लिखा कि देश में यूपी समेत अन्य राज्यों में कांग्रेस की सरकार हो या भाजपा अथवा सपा की, बहुसंख्यक बहुजन समाज के गरीबों व वंचितों का हर स्तर पर अन्याय-अत्याचार व शोषण आम बात है। वहीं यूपी में केवल बसपा की सरकार में कानून का राज स्थापित कर सभी के साथ न्याय किया गया।

ये भी पढ़ें..शिवपाल यादव ने भाजपा सरकार को बताया ‘किसान विरोधी’, लोकसभा चुनाव…

बसपा सुप्रीमो ने कहा कि राजनीतिक व चुनावी स्वार्थ के लिए अनवरत व अनगिनत साम्प्रदायिक दंगों व जातिवादी घटनाओं के काले अध्यायों से इतिहास भरा हुआ है। जिसके लिए आरोप-प्रत्यारोप होते हैं, किन्तु इन कारणों से इन वर्गों के लोग अपना हितैषी संविधान होने के बावजूद लगातार शोषित-पीड़ित व लाचार हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें