गोरखपुरः चिल्लूपार विधानसभा से विधायक विनय शंकर तिवारी और संतकबीर नगर के पूर्व सांसद कुशल तिवारी को बहुजन समाज पार्टी (बसपा) से निष्कासित कर दिया गया है। इसके साथ ही पूर्व विधान परिषद अध्यक्ष गणेश शंकर पांडेय भी बसपा से निकाले गए हैं। इन सभी के सपा में जाने की चर्चाओं के बीच बसपा पार्टी ने यह फैसला लिया है।
ये भी पढ़ें..तमिलनाडु ने मुल्लापेरियार बांध के शटर खोले, पेरियार तट पर रहने वालों के लिए हाई अलर्ट
जिले के टाड़ा गांव निवासी पूर्व मंत्री पंडित हरिशंकर तिवारी के बेटे भीष्म शंकर उर्फ कुशल तिवारी ने बसपा के टिकट पर साल 2007 के उप चुनाव में संतकबीरनगर लोकसभा सीट से जीत दर्ज की थी। वर्ष 2009 के आम चुनाव में भी उनको बसपा के टिकट पर यहां से जीत मिली थी लेकिन साल 2014 के चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इस बार चुनाव से पहले बसपा ने उन्हें लोकसभा क्षेत्र का प्रभारी बनाया था। सपा-बसपा गठबंधन में यह सीट बसपा के खाते में जाने के बाद से कुशल तिवारी को टिकट का प्रबल दावेदार भी माना जा रहा था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)