बसपा मुखिया मायावती ने जनता से की अपील, कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से करें पालन

0
40

लखनऊः बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने सोमवार को देश की जनता से अपील की है कि राज्य सरकारों द्वारा कोरोना महामारी से बचाव के तहत जो भी सख्ती तथा गाइडलाइंस दिए जा रहे हैं उसका सही से अनुपालन करें ताकि कोरोना के प्रकोप से रोकथाम हो सके अर्थात लोग भी अपनी जिम्मेदारी को निभाए।

उन्होंने ट्वीट कर कहा कि देश के विभिन्न राज्यों में कोरोना वैक्सीन व अस्पतालों में इलाज के लिए ऑक्सीजन की जबरदस्त कमी को देखते हुए केन्द्र सरकार से अनुरोध है कि इनकी सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए प्राथमिकता के आधार विशेष ध्यान दें। यदि इसके लिए आयात करने की जरुरत पड़ती है तो आयात भी किया जाए।

यह भी पढ़ेंः वानखेड़े में ओस के कारण बल्लेबाजी करना बेहद आसानः शिखर धवन

इसके अलावा कोरोना वायरस अब युवाओं को भी अपनी चपेट में लेने लगा है, जो काफी चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन के संबंध में उम्र की सीमा के संबंध में भी केन्द्र सरकार को जरुर पुनर्विचार करना चाहिए।