Featured जम्मू कश्मीर

2022 में BSF ने घुसपैठ और तस्करी को रोकने में पाई बड़ी सफलता, भारी मात्रा ड्रग्स और हथियार किए बरामद

नई दिल्लीः सीमा सुरक्षा बल (BSF) की जम्मू फ्रंटियर ने बीते साल 2022 में घुसपैठ और तस्करी को रोकने में बड़ी सफलता पाई है। जम्मू की भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पिछले साल बीएसएफ के जवानों ने घुसपैठ कर रहे 6 पाकिस्तानी तस्करों को मार गिराया और 3 घुसपैठियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। यही नहीं बड़ी संख्या में सीमा पार से भेजे गए हथियार और ड्रग्स भी जवानों ने बरामद किए गए हैं।

ये भी पढ़ें..‘शाकुंतलम’ में एक-दूसरे के बेहद करीब आए सामंथा-देवमोहन, जानें कब रिलीज होगी फिल्म

BSF जम्मू पाकिस्तान के साथ लगभग 192 किलोमीटर की अंतर्राष्ट्रीय सीमा की निगरानी करता है, इसके अलावा नौशेरा / राजौरी और पुंछ सेक्टर में भारतीय सेना के साथ एलओसी पर भी तैनात है। जम्मू फ्रंटियर के आईजी डी. के. बूरा ने बताया कि बीएसएफ के दबदबे और निगरानी के कारण बीते साल जम्मू सीमा शांतिपूर्ण रही। उन्होंने बताया कि बीएसएफ जम्मू ने कड़ी चौकसी के साथ असाधारण प्रदर्शन किया है और वर्ष 2022 में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं।

बीएसएफ जम्मू ने आईबी के साथ-साथ एंटी-टनल ड्राइव को भी लगातार चलाया है और इन्ही प्रयासों के कारण मई 2022 में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ ने एक सुरंग का पता लगाकर घुसपैठ रोकने की कड़ी में बड़ी सफलता हासिल की। बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि बीते साल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर जवानों ने तीन पाकिस्तानी घुसपैठियों को पकड़ने में सफलता हासिल की और छह पाकिस्तानी तस्करों को मार गिराया है। इन तस्करों ने सीमा पार से नशीले पदार्थों और हथियारों की खेप को भारत में तस्करी करने के इरादे से अंतरराष्ट्रीय सीमा का उल्लंघन करने की कोशिश की थी।

जानकारी के अनुसार बीएसएफ जम्मू ने बीते वर्ष 2022 के दौरान सीमा पार से भेजे गए ड्रग्स और हथियारों की बड़ी खेप भी पकड़ी है। इनमें 4 एके-47 राइफल, 7 एके-47 की मैगजीन, एके-47 की 20 गोलियां, 7 पिस्टल, 12 पिस्टल मैगजीन और 30 गोलियां शामिल हैं। इसके अलावा बीएसएफ के जवानों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर लगभग 49.400 किलोग्राम नशीला पदार्थ भी जब्त किया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)