देश Featured क्राइम

त्रिपुरा में BSF ने बरामद किया एक करोड़ से अधिक का सोना, तस्कर गिरफ्तार

नई दिल्ली: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने त्रिपुरा से 1.32 करोड़ रुपये मूल्य के सोने के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। बीएसएफ त्रिपुरा और डीआरआई के अधिकारियों ने एक संयुक्त अभियान में अगरतला में एक वाहन के कैविटी में छिपाकर रखी गई सोने की 2 छड़ें बरामद की हैं। यह जानकारी बीएसएफ ने दी है। बीएसएफ ने रविवार को एक बयान में कहा कि विशिष्ट खुफिया सूचना के आधार पर बीएसएफ की 69वीं बटालियन के जवानों और डीआरआई टीम ने एक संयुक्त अभियान चलाया। इसके तहत जवानों ने सिपाहीजाला जिले के सीमावर्ती कस्बे सोनमुरा से अगरतला जा रही एक बोलेरो को रोककर उसकी जांच की। शुरुआत में कार से कुछ बरामद नहीं हुआ। जानकारी के मुताबिक जवानों ने काफी बारीकी से जांच की तो बोलेरो के कैविटी में सोने की 2 छड़ें छिपाई हुई मिली। इनकी कीमत करीब 1.32 करोड़ रुपए बताई जा रही है। सोना बरामद होने के बाद वाहन चालक को भी हिरासत में ले लिया गया है। प्रारंभिक जांच के अनुसार, यह पाया गया कि सोने की छड़ें बांग्लादेश से तस्करी कर लाई गई थी। यह भी पढ़ें-राजधानी में संगीत व साहित्यिक गतिविधियों की बही रसधार, कलाकारों ने बिखेरी सतरंगी छटा फिलहाल गिरफ्तार व्यक्ति से और पूछताछ की जा रही है। वहीं बीएसएफ के एक अधिकारी ने कहा कि त्रिपुरा राज्य में सीमा पार तस्करी के खिलाफ लड़ाई में भारत-बांग्लादेश की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तस्करी के मंसूबों को नाकाम करने के लिए बीएसएफ लगातार विशेष अभियान चला रही है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)