राजस्थानः जैसलमेर में BSF का ऑपरेशन हाई अलर्ट जारी

0
49
bsf

नई दिल्लीः आजादी के अमृत महोत्सव को देखते हुए जैसलमेर की सीमा पर शुरू हुआ बीएसएफ का हाई अलर्ट जारी है। 11 अगस्त से शुरू हुआ सीमा सुरक्षा बल (BSF) का ये स्पेशल हाई अलर्ट ऑपरेशन 17 अगस्त तक चलेगा। सीमा सुरक्षा बल (BSF) बार्डर इलाकों में लगातार हाई अलर्ट ऑपरेशन चला रहा है। बीएसएफ की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार, राजस्थान के जैसलमेर में ये ऑपरेशन 17 अगस्त तक चलाया जाएगा।

ये भी पढ़ें..बेरोजगारी व महंगाई के खिलाफ सभी विधानसभा क्षेत्रों में चौपाल लगाएगी कांग्रेस

आजादी के अमृत महोत्सव को देखते हुए BSF ने जैसलमेर की सीमा पर 11 अगस्त से सुरक्षा और पेट्रोलिंग कड़ी कर दी थी। बीएसएफ ने बताया कि इस स्पेशल हाई अलर्ट ऑपरेशन के दौरान सीमा सुरक्षा बल के जवान फेंसिंग के आसपास ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। इसके अलावा शिफ्टिंग सैंड ड्यून्स वाले इलाकों में बीएसएफ के तमाम बड़े अधिकारी भी पोस्ट पर मौजूद रहकर निगरानी रखेंगे। सभी जवान सीमा पर 24 घंटे निगरानी रख रहे हैं।

बीएसएफ का ये स्पेशल हाई अलर्ट ऑपरेशन इसलिए चलाया जा रहा है, ताकि सीमा पार से कोई नापाक हरकत, घुसपैठ या तस्करी ना हो पाए। जानकारी के मुताबिक बीएसएफ का ये स्पेशल हाई अलर्ट ऑपरेशन साल में 2 बार चलाया जाता है क्योंकि इस दौरान सीमा पार से घुसपैठ काफी बढ़ जाती है। हालांकि सीमा सुरक्षा बल हर वक्त सीमा पर मुस्तैद रहता है और किसी भी चुनौती से निपटने के लिए सक्षम माना जाता है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)