देश

BSF जवानों ने पेश की मानवता की मिसाल, प्रसव पीड़ा से तड़प रही महिला को पहुंचाया अस्पताल

नई दिल्लीः BSF के जवानों ने सीमावर्ती इलाके में सुरक्षा के साथ सहयोग की भावना का परिचय देते हुए प्रसव पीड़ा से तड़प रही महिला को अस्पताल पहुंचाया। जहां महिला ने एक शिशु को जन्म दिया। दरअसल शुक्रवार की रात को पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के सीमावर्ती इलाके में एक गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा शुरू होने के बाद उसे अस्पताल ले जाने के लिए कोई वाहन नहीं मिल रहा था।

ये भी पढ़ें..पति जीन के बर्थडे पर प्रीति जिंटा ने शेयर किया बेहद रोमांटिक पोस्ट

इस बीच 82 बटालियन के अंतर्गत बॉर्डर आउट पोस्ट महाखोला के कंपनी कमांडर को महिला की सूचना मिली और उन्होंने बिना देर किए एक वाहन को एक नर्सिग सहायक और एक महिला गार्ड के साथ उसके घर भेज दिया। उसे परिवार के सदस्यों के साथ छपरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक जांच के बाद उसे तुरंत भर्ती कराया गया और वहां महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया। गर्भवती महिला के परिजनों ने बीएसएफ के सहयोग के लिए हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी हमेशा जरूरतमंद लोगों की मदद करते हैं।

दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के अधिकारियों ने कहा कि BSF के जवान सीमा सुरक्षा के अपने नियमित काम के अलावा, क्षेत्र में रहने वाले लोगों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं, जिसके कारण बल और स्थानीय निवासियों के बीच हमेशा आपसी संबंध और सहयोग बना रहता है। दक्षिण बंगाल सीमांत के जन संपर्क अधिकारी ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल के जवान आंधी हो या तूफान दिन हो या रात अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हमेशा डटकर ड्यूटी करते है। इसके साथ ही सीमा पर रहने वाले लोगों की सहयता के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं, जिसके चलते सीमा सुरक्षा बल और सीमा वासियों के बीच आपसी सम्बन्ध और सहयोग हमेशा बना रहता है। उन्होंने बताया कि जवान सदा ही लोगों की मदद के लिए तत्पर रहते हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)