देश Featured

देर रात BSF जवानों को मिली कामयाबी, 128 वन्य पक्षियों को तस्करों के चंगुल से छुड़वाया

नदिया: भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तस्करी के लिए लाए जा रहे वन्यजीवों को बीएसएफ ने जब्त किया है। घटना दक्षिण बंगाल सीमांत के अंतर्गत सीमा चौकी बेताई इलाके की है।

शनिवार को बीएसएफ की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार 84वीं वाहिनी के जवानों ने शुक्रवार देर रात 128 वन्य पक्षियों को तस्करों के चंगुल से छुड़वाया। इन पक्षियों को लोहे के पिंजरों में भरकर बांग्लादेश से भारत ला जा रहा था। रात में ड्यूटी पर तैनात जवानों ने देखा कि बांग्लादेश की तरफ से कुछ तस्कर तारबंदी के ऊपर से कुछ सामान फेंक रहे थे। उसी समय जवानों ने उनका पीछा किया लेकिन तस्कर घने अंधेरे और झाड़ियों का सहारा लेकर भाग गए। जवानों ने घटनास्थल पर जाकर देखा तो वहां पिंजरों में हरे, पीले और सफेद रंग के कुल 128 तोते रखे हुए थे।

ये भी पढ़ें-सर्व शिक्षा मिशन के लिए केंद्र ने बंगाल सरकार को दिए...

वहीं एक और अन्य घटना में देर रात देर सीमा चौकी रांगियापोटा इलाके में 82वीं वाहिनी के जवानों ने 93 लवबर्डस (छोटे प्रकार के तोते) जब्त किए। तस्कर इन वन्य पक्षियों को भारत से बांग्लादेश ले जाने की फिराक में थे। जब्त किए गए वन्य पक्षियों को क्रमशः वन विभाग मुर्शिदाबाद और कृष्णानगर को सौंप दिया गया है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें