Home अन्य क्राइम अवैध रुप से करेंसी बदलने के आरोप में BSF ने दो भारतीय...

अवैध रुप से करेंसी बदलने के आरोप में BSF ने दो भारतीय नागरिकों को पकड़ा



दक्षिण दिनाजपुर: जिले के भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात रायगंज सेक्टर के तहत 61वीं बटालियन सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के बॉर्डर आउट पोस्ट (बीओपी) भीमपुर के सीमा जवानों ने दो भारतीय नागरिकों को पकड़ा है। पकड़े गए भारतीय नागरिकों के नाम विश्वजीत प्रामाणिक और प्रदीप महंतो है। शनिवार को बीएसएफ ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी। जानकारी के अनुसार दोनों को रिंकू महंतो नामक एक व्यक्ति की दुकान से उस समय पकड़ा गया जब वे अवैध रूप से बांग्लादेशी टका को भारतीय मुद्रा में बदल रहे थे।

बीएसएफ की पार्टी ने दुकान से 64 हजार 500 बांग्लादेशी टका और दो लाख 13 हजार 600 भारतीय रुपये जब्त किया है। हालांकि, दुकान के मालिक रिंकू महंतो चोरी-छिपे भाग निकला। जिसे पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं, पकड़े गए दोनों भारतीय को आगे की कार्रवाई के लिए जब्त रुपया के साथ हिली थाने को सौंप दिया गया है।

ये भी पढ़ें-खाद्य प्रसंस्करण विभाग ने काश्तकारों को आलू उत्पादन सम्बंधित तकनीकी जानकारी…

उपरोक्त के अलावा, सात से आठ अक्टूबर तक उत्तर बंगाल फ्रंटियर बीएसएफ के अधीन वाहिनियों के सीमा जवानों ने अपने-अपने सीमावर्ती क्षेत्रों में तस्करी विरोधी अभियान चलाते हुए तीन मवेशी, 100 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप, 3.1 किलो गांजा, दो लाख 13 हजार 600 भारतीय मुद्रा, 64 हजार 500 बांग्लादेशी टका और अन्य प्रतिबंधित सामग्री जब्त किया है। जब्त किए गए सामानों की कुल कीमत तीन लाख 20 हजार 932 रुपये आंकी गई है। उपरोक्त सामग्रियों को बीएसएफ के सीमा जवानों ने उस समय जब्त किया जब भारत से बांग्लादेश तस्करी करने की कोशिश कर रहा था।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें

Exit mobile version