नई दिल्ली: महाराष्ट्र दिवस होने की वजह से आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज Bombay Stock Exchange (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज National Stock Exchange (NSE) में भी छुट्टी है। फॉरेक्स (forex) और कमोडिटी फ्यूचर्स मार्केट (commodity future market) में भी सोमवार को कारोबार नहीं किया जाएगा। कमोडिटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट में कारोबारी छुट्टी सिर्फ सुबह के सत्र में ही रहेगी, जबकि शाम के सत्र में कारोबार सामान्य दिनों की तरह ही खुला रहेगा।
पिछले हफ्ते का आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार की बात करें तो कंज्यूमर ड्यूरेबल्स (consumer durables) को छोड़कर शेयर बाजार के सभी सेक्टरों में तेजी देखने को मिली। खासकर बैंकिंग, यूटिलिटी, इंडस्ट्रियल, टेलीकम्युनिकेशन, पावर, कमोडिटी और टेक सेक्टर के शेयरों में जबरदस्त उछाल आया।
मजबूती पर निफ्टी व सेंसेक्स –
बाजार में आई तेजी के कारण BSE के मिडकैप इंडेक्स में 1.32% की और स्मॉल कैप इंडेक्स में 0.91% की बढ़त दर्ज की गई थी। खासकर बैंकिंग, यूटिलिटी, टेलीकम्युनिकेशन, पावर, कमोडिटी, इंडस्ट्रियल और टेक सेक्टर के शेयरों में जोरदार बढ़त देखी गई थी। शुक्रवार को सेंसेक्स 463.06 अंक यानी 0.76% मजबूत होकर 61,112.44 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 149.95 अंक यानी 0.84% की तेजी के साथ 18,065 अंक के स्तर पर शुक्रवार के कारोबार का अंत किया था।
ये भी पढ़ें..वित्त मंत्रालय ने बताया अब तक अटल पेंशन से जुड़े 5.20 करोड़ से ज्यादा लोग,
ग्लोबल मार्केट से मजबूत संकेत –
सोमवार को ग्लोबल मार्केट से भी मजबूत संकेत मिल रहे हैं। पिछले कारोबारी सत्र में वॉल स्ट्रीट (wall street) के तीनों सूचकांक मजबूती के साथ करोबार करके बंद में होने सफल रहे थे। इसी यूरोपीय बाजारों में भी तेजी का रुख बना हुआ था। आज भारत के अलावा एशिया के 9 बाजारों में से 7 बाजारों में 1 मई की वजह से छुट्टी है। जबकि एसजीएक्स निफ्टी (SGX Nifty) और निक्केई इंडेक्स (nikkei index) में तेजी बनी हई है। एसजीएक्स निफ्टी (SGX Nifty) 117.50 यानी 0.65% की तेजी के साथ 18,246.50 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निक्केई इंडेक्स (nikkei index) भी 284.04 अंक यानी 0.98% उछल कर 29,140.48 अंक के स्तर तक पहुंच गया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)