Wednesday, March 26, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डबिहार में नक्सलियों की क्रूरता, एक ही परिवार के 4 लोगों को...

बिहार में नक्सलियों की क्रूरता, एक ही परिवार के 4 लोगों को फांसी पर लटकाया, घर को बम से उड़ाया

गयाः बिहार के गया में नक्सलियों ने दिल दहला देने वाली वारदात को अंजाम दिया है। यहां माओवादियों शनिवार रात एक ही परिवार के चार लोगों को फांसी पर लटकाकर मार डाला । मृतकों में दो महिला भी थी। इतना ही नहीं नक्सलियों ने लूटपाट कर इनके घर को बम से उड़ा दिया। नक्सलियों ने इस क्रूर वारदात को अंजाम देने के बाद पर्चा भी छोड़ा। सूचना पर पहुंची पुलिस और अर्द्धसैनिक बल नक्सलियों की तलाश में छानबीन शुरु कर दी है।

ये भी पढ़ें..केरल में भारी बारिश से बिगड़े हालात, 7 जिलों में अलर्ट जारी

पुलिस ने एनकाउंटर में चार नक्सलियों को मार गिराया था

गौरतलब है कि इस संगीन वारदात को अंजाम देने के बाद नक्सलियों ने घटनास्थल पर एक पर्चा छोड़ा है। पर्चे में कहा गया है कि एक वर्ष पूर्व गया जिले के डुमरिया थाना क्षेत्र के मोनबार गांव में पुलिस ने एनकाउंटर में 4 नक्सलियों को मार गिराया था। उक्त घटना को नक्सलियों के अन्य नेताओं ने फर्जी बताया था। नक्सली नेताओं का कहना था कि जिस घर में नक्सली ठहरे थे, उस घर के लोगों ने पुलिस से मिलकर पहले खाने में जहर देकर चारों को मार दिया और फिर पुलिस को बुलाकर झूठा एनकाउंटर करवाया। इसी के विरोध में बीती रात की घटना को अंजाम दिया गया है।दरअसल पुलिस की इस कार्रवाई में चार नक्सली कमांडर मारे गए थे और इनसे तीन एक के-47, एक इसांस रायफल और भारी मात्रा में गोली बरामद हुई थी।

दो महिलाओं सहित चार को फांसी से लटकाया

वहीं शनिवार की रात नक्सलियों ने दो महिला सहित उनके पतियों को फांसी पर लटकाकर लगाकर मार डाला। रविवार सुबह इसकी जानकारी मिलने पर एसएसपी आदित्य कुमार के नेतृत्व में नक्सलियों की तलाश में कोबरा, सीआरपीएफ और गया पुलिस की संयुक्त कार्रवाई शुरू की है। घटना के संबंध में प्रदेश के अपर महानिदेशक, विधि-व्यवस्था बिनय कुमार ने बताया कि सीमावर्ती झारखंड के जिलों में नक्सलियों के खिलाफ चल रहे तलाशी अभियान में झारखंड पुलिस के साथ बिहार पुलिस भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इलाके में प्रस्तावित पंचायत चुनाव को लेकर सुरक्षा-व्यवस्था और सुदृढ़ किया गया है। इसके लिए गया, औरंगाबाद सहित झारखंड के सीमावर्ती जिलों के पुलिस अधीक्षक और रेंज आईजी,डीआईजी को निर्देश दिया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें