फर्रुखाबादः जिले के थाना कमालगंज क्षेत्र में एक प्रेम कहानी का दुखद अंत हो गया। प्रेमिका के परिजनों ने अपनी बेटी तथा उसके प्रेमी की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी। किशोरी के भाई ने रविवार को पुलिस को दोनों शव बरामद करवाए हैं। यह सनसनीखेज ऑनर किलिंग की घटना थाना क्षेत्र के ग्राम राजेपुर सरायमेदा में हुई। बताया गया है कि भइया लाल जाटव की पुत्री शिवानी(16) एवं महावीर जाटव के पुत्र रामकरन(24) के बीच काफी समय प्रेम-प्रसंग चल रहा था। परिजनों को प्रेम प्रसंग की जानकारी थी।
बीती रात शिवानी घर से गायब हो गई। परिजनों ने खोजबीन कर रात करीब 2.30 बजे गांव के बाहर आम के बाग में शिवानी को उसके प्रेमी रामकरन के साथ आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ लिया। परिजन दोनों को बाइक से करीब 7 किलोमीटर दूर ग्राम श्रंगीरामपुर के निकट खंता नाला के पास ले गए। वहां झाड़ी में पानी भरा था। परिजनों ने शिवानी व रामकरन की झाड़ी में गला रेत कर हत्या कर दी। दोहरा हत्याकांड करने के बाद शिवानी का भाई नीटू सुबह छह बजे थाने पहुंचा। उसने पुलिस को हत्या किए जाने की घटना की जानकारी दी।
ये भी पढ़ें..जिला जेल में बंदी ने लगाई फांसी, अस्पताल में मौत, परिजनों…
ऑनर किलिंग की जानकारी मिलने पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। इंस्पेक्टर अमरपाल सिंह एवं खुदागंज चैकी इंचार्ज आनंद कुमार शर्मा नीटू को लेकर घटनास्थल पहुंचे। नीटू ने झाड़ी में छिपाए गए दोनों शवों को बरामद कर लिया। सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा व सीओ सिटी प्रदीप सिंह ने भी मौके पर जाकर जांच पड़ताल की। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…