Thursday, December 19, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeबिहारBihar News: बिहार के भागलपुर में टूटा पुल , कई गांवों में...

Bihar News: बिहार के भागलपुर में टूटा पुल , कई गांवों में मची तबाही

Bihar News : बिहार के भागलपुर जिले में इस्माइलपुर बिंद टोली तटबंध स्पर संख्या सात-आठ के बीच क्षतिग्रस्त हो जाने की वजह से कई गांवों में पानी घुस गया। जिसकी वजह से ग्रामीण ऊंची जगहों पर शरण लेने को मजबूर हो रहे हैं। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए ‘जल संसाधन विभाग’ क्षतिग्रस्त तटबंध को ठीक करने में जुट गया। साथ ही राहत- बचाव कार्य के लिए पटना से भी वरिष्ठ अभियंताओं की टीम को रवाना किया गया है।

गंगा के दबाव से टूटा पुल 

जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, मंगलवार को बिंद टोली के पास गंगा नदी के दबाव की वजह से तटबंध क्षतिग्रस्त हो गया और कई गांवों में पानी प्रवेश कर गया। इस घटना के बाद जिला प्रशासन की टीम तुरंत क्षतिग्रस्त स्थल पर पहुंचकर उसे ठीक करने में जुट गई है।

वहीं बिहार के जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी ने इसको लेकर कहा कि, इस साल कुछ क्षेत्रों में अधिक बारिश होने के कारण प्रमुख नदियों का जलस्तर बढ़ा है। इसी क्रम में गंगा नदी में जलस्तर बढ़ने के कारण तटबंधों पर दबाव बना हुआ था और विभाग इसकी हिफाजत में भी लगा था। इसके साथ ही उन्होंने आगे बताया कि, इसी दौरान मंगलवार को भागलपुर जिले के गोपालपुर प्रखंड में इस्माइलपुर बिंद टोली तटबंध में स्पर संख्या सात-आठ के बीच तटबंध क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण कई गांवों में पानी फैल गया। हालांकि, दोनों तरफ के जलस्तर में ज्यादा अंतर नहीं रहने की वजह से ज्यादा जल प्रवाह नहीं है, फिर भी रिहायशी इलाकों में पानी प्रवेश कर रहा है। उन्होंने अभी और पानी फैलने की संभावना जताई है।

ये भी पढ़ें: गाड़ी पार्किंग को लेकर हुआ विवाद , मारपीट में बेटा और पिता गंभीर रुप से घायल

Bihar News 

जानकारी देते हुए मंत्री ने बताया कि, क्षतिग्रस्त किनारों की सुरक्षा के लिए विभाग ने युद्धस्तर पर काम शुरू कर दिया है। जिम्मेदार अधिकारी स्थल पर मौजूद हैं। पटना से भी मुख्य अभियंता के नेतृत्व में दो टीम मौके पर भेजी गई है। वहीं दूसरी तरफ, भागलपुर के जिलाधिकारी नवल किशोर चौधरी ने आसपास के इलाकों को खाली कराने का निर्देश दिया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें