देश Featured

कोरोना के चलते टली ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जाॅनसन की भारत यात्रा, पीएम मोदी के साथ करेंगे वर्चुअल बैठक

नई दिल्लीः ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की देश में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए इस माह होने वाली भारत यात्रा रद्द कर दी गई है। भारत और ब्रिटेन की ओर से जारी संयुक्त बयान में कहा गया है कि वर्तमान में जारी कोरोना की परिस्थितियों को देखते हुए प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन अगले हफ्ते भारत यात्रा पर नहीं आएंगे। हालांकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री इस महीने के आखिर में वर्चुअल माध्यम से बैठक करेंगे।

दोनों राजनेता बैठक में भारत और ब्रिटेन के संबंधों को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए बनी योजना की शुरुआत करेंगे। दोनों नेता भारत-ब्रिटेन संबंधों को उसकी पूर्ण क्षमता तक ले जाने को अत्यधिक महत्व देते हैं। इस संबंध में आपसी संपर्क संवाद बनाए रखने और आने वाले समय में व्यक्तिगत मुलाकात करना चाहते हैं।

यह भी पढ़ेंःरेमडेसिवीर की जमाखोरी की प्रियंका गांधी ने की निंदा, कहा-ऐसे कृत्य...

उल्लेखनीय है कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि बनने वाले थे। हालांकि ब्रिटेन में कोरोना महामारी के फैलाव के चलते यह संभव नहीं हो पाया। फिर उनकी यात्रा अप्रैल तक टाल दी गई और अब भारत में कोरोना के चलते यह संभव नहीं हो पाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ब्रिटेन में जून में होने वाली जी सात देशों की बैठक में भी आमंत्रित किया गया है, जहां दोनों नेताओं की मुलाकात हो सकती है।