spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदुनियाब्रिटिश प्रधानमंत्री चुनाव अंतिम चरण : सुनक और ट्रस ने ऊर्जा संकट...

ब्रिटिश प्रधानमंत्री चुनाव अंतिम चरण : सुनक और ट्रस ने ऊर्जा संकट समाधान पर जताई प्रतिबद्धता

लंदनः ब्रिटेन में नए प्रधानमंत्री की दौड़ में ऋषि सुनक और लिज ट्रस ने देश में ऊर्जा संकट समाधान को लेकर अपनी प्रतिबद्धता जताते हुए प्राथमिकता के आधार पर समाधान का दावा किया है। यह दावा चुनाव प्रक्रिया के अंतिम चरण में दोनों नेताओं ने किया।

भारतीय मूल के पूर्व वित्त मंत्री सुनक ने कम आय वाले समूहों को समर्थन का अपना वादा दोहराया, वहीं लिज ट्रस ने कहा कि अगर वह सोमवार को कंजर्वेटिव पार्टी की नेता तथा प्रधानमंत्री चुनी जाती हैं तो तत्काल काम शुरू करेंगी। बोरिस जॉनसन के उत्तराधिकारी की दौड़ में जारी प्रचार अभियान में सबसे प्रमुख मुद्दा रूस-यूक्रेन युद्ध के मद्देनजर ऊर्जा और ईंधन के दाम बढ़ने से रहन-सहन का खर्च बढ़ना है।

सुनक ने एक साक्षात्कार में कहा कि मुझे लगता है कि यह देश के सामने सबसे ज्वलंत मुद्दा है और इसलिए मैंने स्पष्ट योजना एवं रूपरेखा बनाई है कि हम इससे किस तरह निपटेंगे। मैं सीधे तौर पर वित्तीय समर्थन दूंगा, जिसमें से कुछ की घोषणा मैंने वित्त मंत्री के रूप में की थी और प्रधानमंत्री बनने पर मैं और भी काम करूंगा क्योंकि हालात बिगड़ गए हैं। ट्रस ने कहा कि बिजली बिलों को लेकर फैसले जनता तथा अर्थव्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण होंगे।

चुनाव जीतने के बाद बिजली के आसमान छूते दाम की समस्या से तत्काल आधार समाधान का प्रयास करना होगा। जानकारी के अनुसार बिजली के बिलों में बढ़ोतरी से कारोबार ठप होने का खतरे के साथ खाना पकाने और सर्दियों में बड़ी समस्या हो सकती है। ट्रस ने घोषणा की है कि अगर वह प्रधानमंत्री बनती हैं तो इस महीने के अंत तक एक आपातकालीन बजट में कर कटौती के लिहाज से करीब 30 अरब पाउंड देंगी।

कंजर्वेटिव पार्टी के नेतृत्व की दौड़ में मतदान करने के हकदार पार्टी सदस्यों के अधिकतर सर्वेक्षणों में संभावना व्यक्त की गई है कि मार्गरेट थेचर और थेरेसा मे के बाद ट्रस ब्रिटेन की तीसरी महिला प्रधानमंत्री बन सकती हैं। ब्रिटेन का प्रधानमंत्री अगला प्रधानमंत्री कौन बनेगा इसकी घोषणा सोमवार को स्थानीय समयानुसार दोपहर 12:30 बजे घोषणा की जाएगी। सुनक ने अगली सरकार को सहयोग करने का किया वादा

ऋषि सुनक ने रविवार को कहा कि अगर वह कंजर्वेटिव पार्टी के नेतृत्व की दौड़ में हार जाते हैं तो वह अगली सरकार को सहयोग करेंगे। कहा कि लिज़ ट्रस से हारने की स्थिति में उनकी योजना संसद सदस्य बने रहने की है। सुनक से जब उनकी भविष्य की योजनाओं के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं कंजर्वेटिव सरकार का हर तरह से सहयोग करने के प्रति आशान्वित हूं। उनके बयान को इस संकेत के रूप में देखा जा रहा है कि 42 वर्षीय सुनक का भी मानना है कि उन्हें टोरी नेतृत्व का चुनाव जीतने के लिए पर्याप्त वोट नहीं मिले होंगे।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें