Sunday, March 30, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeदुनियाYemen: हूती विद्रोहियों के 18 ठिकानों पर बड़ा हमला, अमेरिका समेत 7...

Yemen: हूती विद्रोहियों के 18 ठिकानों पर बड़ा हमला, अमेरिका समेत 7 देशों की सेनाओं ने मिलकर की बमबारी

वाशिंगटनः अमेरिका और ब्रिटेन समेत सात देशों की सेनाओं ने यमन (Yemen) में हूती विद्रोहियों के ठिकानों पर बड़ा हमला किया। ये हमले यमन की राजधानी सना में हूती ठिकानों को निशाना बनाकर किए गए। हूती विद्रोहियों के खिलाफ इस बड़ी कार्रवाई में हिस्सा लेने वाले देशों ने शनिवार को संयुक्त बयान जारी कर कहा है कि यमन में 8 जगहों पर यह सैन्य कार्रवाई की गई, जिसमें हूती के 18 ठिकानों को निशाना बनाया गया।

इन सात देशों ने मिलकर किया हमला

यह हमला अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, बहरीन, कनाडा, डेनमार्क और नीदरलैंड के साथ-साथ न्यूजीलैंड की सेनाओं ने एक साथ हमला किया था। अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन के मुताबिक, हमले का मकसद ईरान समर्थित हौथी विद्रोहियों की ताकत को खत्म करना है। अगर हूती विद्रोहियों ने अपने हमले बंद नहीं किए तो उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। हूती मध्य पूर्वी अर्थव्यवस्थाओं को नुकसान पहुंचा रहे हैं। वे यमन सहित अन्य देशों को मानवीय सहायता वितरण में भी बाधा उत्पन्न कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें..किसान आंदोलनः पथराव में एसपी व दो डीएसपी सहित 34 कर्मी हुए घायल

हूती विद्रोहियों ने मालवाहक जहाज को बनाया था निशाना

गौरतलब है कि मौजूदा सप्ताह की शुरुआत में हूती विद्रोहियों ने ब्रिटिश स्वामित्व वाले मालवाहक जहाज पर हमला किया था और एक अमेरिकी विध्वंसक पर ड्रोन हमले की जिम्मेदारी ली थी। उन्होंने बैलिस्टिक मिसाइलों और ड्रोन से इजरायली बंदरगाहों और रिसॉर्ट शहरों को निशाना बनाया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें