Featured दुनिया

ब्रिटेन को मिलेगा नया प्रधानमंत्री, ऋषि सुनक और लिज ट्रस की किस्मत का आज होगा फैसला

लंदनः ब्रिटेन में सोमवार को नए प्रधानमंत्री के नाम का ऐलान होगा। पीएम पद के उम्मीदवार भारतीय मूल के पूर्व चांसलर ऋषि सुनक और विदेश सचिव लिज ट्रस की किस्मत का फैसला होना है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटेन में आज नए प्रधानमंत्री के नाम की घोषणा की जाएगी। महारानी एलिजाबेथ द्वितीय द्वारा औपचारिक रूप से नियुक्त किए जाने के बाद नए प्रधानमंत्री मंगलवार को पदभार ग्रहण करेंगे।

अगर ट्रस चुनी जाती हैं, तो वह मार्गरेट थैचर (1979-1990) और थेरेसा मे (2016-2019) के बाद यूके की तीसरी महिला प्रधानमंत्री होंगी। अगर सुनक पीएम बनते हैं, तो वह ब्रिटेन में भारतीय मूल के पहले प्रधानमंत्री बनकर इतिहास रचेंगे। ट्रस ने वादा किया कि यदि वह प्रधानमंत्री चुनी जाती हैं तो कार्यभार संभालने के पहले दिन से ही करों में कटौती करने का आदेश जारी करेंगी। वहीं, सुनक ने बढ़ती महंगाई, अवैध आव्रजन से निपटने, ब्रिटेन की सड़कों को सुरक्षित बनाने, अपराध को कम करने और सरकार में विश्वास बहाल करने जैसे कई वादे किए हैं।

ये भी पढ़ें..Teachers day: देश के 46 शिक्षकों को सम्मानित करेंगी राष्ट्रपति, पीएम...

उम्मीद की जा रही है कि बोरिस जॉनसन प्रधानमंत्री के तौर पर अपना आखिरी भाषण देंगे। इसके बाद इस्तीफा महारानी को सौंपने के लिए स्कॉटलैंड के एबरडीनशायर रवाना होंगे, जिसके बाद महारानी एलिजाबेथ नए प्रधानमंत्री को औपचारिक रूप से नियुक्त करेंगी।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…