बृजभूषण सिंह ने बोला राहुल पर हमला, कहा- राफेल से टेलीफोन पर आ गए

18

Brijbhushan Singh attacked Rahul mobile tap

गोंडाः भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष और कैसरगंज से सांसद बृजभूषण सिंह ने एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अब राफेल के बाद टेलीफोन पर आये हैं। उनकी बातों को कौन गंभीरता से लेता है? इस दौरान उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, सतपाल मलिक और अखिलेश यादव को लेकर कई बड़े बयान दिए।

राहुल गांधी का मन स्थिर नहीं

बृजभूषण सिंह ने कहा कि राहुल गांधी कह रहे हैं कि सरकार विपक्षी नेताओं के फोन टैप करती है। राहुल गांधी समझते हैं कि सरकार उनकी बातों को गंभीरता से ले रही है। या फिर उनका डेटा चुरा रहे हैं। वह जिस एप्पल फोन की बात कर रहे हैं। उन्होंने साफ कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के पास है क्या? उनका डेटा कौन चुराएगा? कहा कि राहुल गांधी एक नेता के रूप में बड़े हो गये हैं। लेकिन उनका मन स्थिर नहीं है। अभी कुछ दिन पहले राफेल पर काम कर रहे थे। अब डायरेक्ट टेलीफोन पर आ गए हैं। उनके एक साल के बयान पर एक नजर डालें। वह कहीं भी स्थिर नहीं है। राहुल गांधी द्वारा सतपाल मलिक का इंटरव्यू लेने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उन्हें सतपाल मलिक के अलावा कोई और नहीं मिला जिसका वह इंटरव्यू कर पाते।

केजरीवाल पर साधा निशाना

उन्होंने अपनी दूसरी प्रति खोज ली है। सतपाल मलिक कब क्या बोल जाते हैं ये भी नहीं पता। वे कितना पढ़ते-बोलते हैं? राहुल गांधी लालू यादव के बेटे के पीछे छुपे हुए हैं। वे अखिलेश यादव के पीछे रहकर अपना भविष्य तलाश रहे हैं। बीजेपी सांसद ने कहा कि आप अपने माध्यम से लोगों को पहले अपने मन को स्थिर करने की सलाह देते हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने देश की सबसे बड़ी पदयात्रा की।

यह भी पढ़ेंः-Akhilesh Yadav: पीडीए गठबंधन के साथ चुनाव लड़ेगी सपा, बोले अखिलेश यादव

प्यार तो बांटा लेकिन जुबान खोलते ही सब कुछ तबाह हो गया। उन्होंने कहा कि जिस तरह केजरीवाल ने दिल्ली की जनता को बेवकूफ बनाया। कोरोना काल में इनके गुंडे हर चौराहे पर खड़े होकर अवैध वसूली करते थे। वे बाहरी गाड़ियों को देखते ही पीट देते थे। वहां कोई पुलिस खड़ी नहीं थी। कोरोना काल में जिस तरह से उनके गुंडों ने पैसे की उगाही की है। उसकी जांच होनी चाहिए। वह कौन से लोग थे। किसने उनको हर चौराहे पर खड़े होकर अवैध वसूली करने का अधिकार दिया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)