Sunday, January 19, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeखेलबृजभूषण सिंह की चुनौती को पहलवानों ने किया स्वीकार, बोले- हम नार्को...

बृजभूषण सिंह की चुनौती को पहलवानों ने किया स्वीकार, बोले- हम नार्को टेस्ट को तैयार हैं

wfi-brij-bhushan-sharan-singh

नई दिल्लीः महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोपों में घिरे भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) और पहलवानों के बीच टकराव बढ़ता जा रहा है। इसी को लेकर दिल्ली में जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे पहलवानों ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस की। इस प्रेस कांफ्रेंस में बजरंग पुनिया ने बृजभूषण सिहं की चुनौतियों को स्वीकार करते हुए बड़ा ऐलान किया है। बजरंग पुनिया ने कहा पहलवान नार्को टेस्ट के लिए तैयार है।

23 मई को इंडिया गेट पर निकालेंगे  कैंडल मार्च

बजरंग कहा कि बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) नार्को टेस्ट कराने के लिए तैयार हैं, तो हम भी इसके लिए रेडी हैं। उन्होंने कहा कि बृजभूषण सिंह 164 के बयान क्यों नहीं दर्ज कराए गए। पहलवानों ने 23 मई को शाम 5 बजे इंडिया गेट पर कैंडल मार्च निकालने का कार्यक्रम बनाया है। इस प्रेस कांफ्रेंस में पहलवान बजरंग पुनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मालिक मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें..Satyendra Jain: तिहाड़ जेल में बिगड़ी सत्येंद्र जैन की तबीयत, अस्पताल में कराया गया भर्ती

7-wrestlers-move-sc-against-brijbhushan-sharan-singh

बृजभूषण सिंह ने पहलवानों के सामने रखी थी ये शर्त

दरअसल बृजभूषण शरण सिंह ने रविवार को कहा था कि वह पूरे मामले में सच सामने लाने के लिए अपना ‘नार्को टेस्ट’ कराने के लिए तैयार हैं। लेकिन इसके लिए उन्होंने एक शर्त ये रखी था। जिसमें कहा था कि पहलवान बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट का भी हमारे साथ नार्को टेस्ट होना चाहिए। इतना ही नहीं बृजभूषण ने फेसबुक पर एक पोस्ट किया था जिसमें लिखा, “अगर दोनों पहलवान (बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट) अपना टेस्ट कराने के लिए तैयार हैं तो प्रेस को बुलाकर इसकी घोषणा करें। मैं वादा करता हूं कि अगर वे तैयार हैं तो मैं भी तैयार हूं।”

बता दें कि बजरंग और विनेश फोगाट उन पहलवानों में से हैं, जो बृजभूषण द्वारा महिला पहलवानों के कथित यौन उत्पीड़न के खिलाफ धरना दे रहे हैं। वे बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग को लेकर 23 अप्रैल से ही दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। पहलनो और उन्हें किसानों, खाप पंचायतों सहित कई संगठनों का समर्थन मिल रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें