Monday, March 17, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeदेशRanchi News : भारी बारिश से NH-75 हाइवे पर बना पुल बहा

Ranchi News : भारी बारिश से NH-75 हाइवे पर बना पुल बहा

Ranchi News: राजधानी रांची में भारी बारिश की वजह से NH-75 पर मांडर में बना डायवर्सन बह गया। बता दें, लगातार तीन दिनों की बारिश से मुरगू नदी का पानी सड़क पर बहने लगा। इसकी वजह से डायवर्सन को भी काफी नुकसान हुआ। वहीं डायवर्सन के बहने की वजह से एनएच-75 में आवागमन फिर से ठप हो गया है।

परियोजना निदेशक ने दी जानकारी    

इस हादसे के बाद आनन- फानन में पुल को वापस बनाने का काम शुरु किया गया, वहीं जानकारी देते हुए NHAI के परियोजना निदेशक एकता कुमारी ने बताया कि, कई दिनों की लगातार पानी का दवाब डायवर्सन झेल नहीं पाया कई जगह यह क्षतिग्रस्त हुआ है, जिसे अब बनाने का कार्य किया जा रहा है।

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि, शाम तक इसे दुरूस्त करा लिया जायेगा। साथ ही बताया कि, नदी का पानी के अलावा चेकडैम का भी पानी यहां पर छोड़ दिया जाता है, जिस वजह से काफी दवाब होने की वजह से डायवर्सन को नुकसान हुआ। विगत माह भी बारिश की वजह से वहां का डायवर्सन बह गया था। NHAI के अधिकारियों ने तीन दिनों में इसे बनाया था। इस वजह से प्रशासन ने रूट भी डाईवर्ट किया हुआ था।

Ranchi News : डायवर्सन के बहने से आवागमन प्रभावित  

एनएच-75 में मुरगू के पास बने डायवर्सन के बह जाने की वजह से एनएच-75 में आवागमन प्रभावित हो गया है। प्रशासन व NHAI इसे बनवाने का काम कर रहा है। ऐसे में रातू के काठीटांड चौक पर ही बैरकेडिंग लगा दिया गया है, जिन्हें मांडर-ब्रांबे से आगे जाना है उन्हें कांठीटांड चौक से ही बायें वाहन घुमाकर सिमलिया होते हुए बांब्रे की ओर जाना होगा। इस रूट से भारी वाहनों का भी आवागमन कराया जा रहा है। इसी तरह से कुडू-बिजुपाड़ा से आने वाले वाहन भी इसी रास्ते का उपयोग कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: Jammu-Kashmir Vidhansabha Chunav : PM Modi सहित इन राजनेताओं ने लोगों से मतदान करने की अपील

बता दें, NHAI ने मुरगू में पुल बनाने का प्रस्ताव तैयार कराया है। भारत सरकार के सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय को इसका प्रस्ताव भेजा है। हालांकि, इसकी समीक्षा की जा रही है वहां से स्वीकृति मिलते ही इसे बनाया जायेगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें