Saturday, June 15, 2024
spot_img
Homeप्रदेशउत्तर प्रदेशसामूहिक विवाह में आखिर ऐसा क्या हुआ कि दुल्हनों ने खुद के...

सामूहिक विवाह में आखिर ऐसा क्या हुआ कि दुल्हनों ने खुद के गले में डाली वरमाला…

Mass wedding, लखनऊः आपने बचपन में गुड्डे-गुडियों की शादी का खेल तो देखा ही होगा। जिसमें नकली दूल्हा नकली दूल्हन और नकली मंडप होता है, पर एक ऐसा मामला बलिया के मनियर से सामने आया है, जहां सब कुछ असली होने के बाद भी शादी में बड़ा खेल हो गया।

विवाह से पहले फरार हो गए दूल्हे

आप सभी ने देखा होगा की शादी के दौरान दुल्हन दूल्हे को वरमाला पहनाती है। लेकिन इस सामूहिक विवाह में लंबी कतार से खड़ी दुल्हनें दूल्हे को नही बल्कि खुद के गले में वरमाला पहनाती नजर आईं। वायरल फोटो में साफ देखा जा सकता है कि लंबी लाइन से बैठी कई दुल्हनों के बीच सिर्फ एक दूल्हा नजर आ रहा था। दरअसल इस सामूहिक विवाह से पहले ही कुछ दूल्हे फरार हो गये और काफी इंतजार करने के बाद भी वो नहीं आये, जिसके बाद शादी कराने वालों ने सभी दुल्हनों को खुद ही वरमाला पहनने को कहा।

डीएम ने दिए जांच के आदेश

साल 2017 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कमजोर और गरीब लड़कियों के लिए सामूहिक विवाह योजना शुरु की थी, जिसमें गरीब लड़कियों को विवाह के लिए 51 हजार रुपये की राशि दी जाती थी, इस योजना का मकसद सामूहिक विवाह कराके गरीब लड़कियों की मदद करना था। लेकिन इसके तहत कुछ नियम कानून भी बनाए गए थे, जैसे की किसी भी सामूहिक विवाह में क्षेत्र के डीएम का मौजूद होना जरूरी था।

यह भी पढ़ेंः-सामूहिक विवाह मामले में समाज कल्याण मंत्री का कड़ा रुख, जांच में हुआ खुलासा

इस सामूहिक विवाह के दौरान पूरे मंडप से लेकर मंच तक सभी की निगाहें जिलाधिकारी पर थीं, लेकिन जिलाधिकारी दूर दूर तक नजर नहीं आए। वहीं जब इस पूरे मामले की सूचना डीएम को मिली तो उन्होंने पूरे मामले की जांच करने के निर्देश दिए हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें