होम थियेटर ब्लास्ट मामले में बड़ा खुलासा, दुल्हन के प्रेमी व दूल्हे के बीच हुआ था झगड़ा और फिर…

0
41

home-theatre-blast

रायपुर: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में हुए होम थियेटर ब्लास्ट मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। इस मामले में पुलिस ने बालाघाट से दुल्हन के प्रेमी को गिरफ्तार किया है। कवर्धा के पुलिस अधीक्षक लाल उमेद सिंह ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि दुल्हन के प्रेमी ने उसकी शादी से नाराज होकर रिसेप्शन के दिन होम थियेटर में अमोनियम नाइट्रेट मिलाकर दूल्हे के घर में छोड़ दिया था। पुलिस ने यह भी बताया कि शादी की रात में भी प्रेमी व दूल्हे के बीच किसी बात को लेकर नोकझोंक हुई थी। घटना रेंगाखार थानाक्षेत्र के चमारी गांव में बीते सोमवार को हुई है।

हेमेंद्र मेरावी की शादी 30 मार्च को धूमधाम से हुई थी। घर में शादी की व्यस्तता कुछ कम होने पर घरवाले सोमवार सुबह करीब 10 बजे शादी में मिले उपहारों को खोल रहे थे। हेमेंद्र भी अपने परिवार के साथ उपहारों को देख रहा था। इन उपहारों में होम थियेटर भी था। होम थियेटर को खोलकर दूल्हे ने जैसे ही इसे चालू किया, वैसे ही एक जोरदार धमाका हुआ। इस ब्लास्ट में दूल्हा हेमेंद्र मेरावी (25) बुरी तरह झुलस गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

धमाका इतना जोरदार था कि इससे कच्चा मकान पूरी तरह ढह गया। इस ब्लास्ट में दूल्हे के भाई की भी झुलसकर मौत हो गई। वहीं इस घटना में आठ अन्य लोग घायल हो गए। इस विस्फोट में मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले के बिरसा थाना क्षेत्र के तीन लोग भी झुलस गए हैं। बता दें कि रामनवमी के दिन मृतक हेमेंद्र मेरावी की शादी उसके गांव से लगभग 30 किलोमीटर दूर अंजना गांव में हुई थी।

ये भी पढ़ें..Delhi: दिनदहाड़े हथियारबंद हमलावरों ने लूटी ज्वेलरी शॉप, लाखों का सोना व नकदी लेकर हुए फरार

जिस होम थिएटर में धमाका हुआ था, वह बालाघाट जिले के बिरसा थाना अंतर्गत ग्राम मंडई से खरीदा गया था। पुलिस ने मंडई जाकर दुकान संचालक अमर राहंगडाले को भी हिरासत में ले लिया है उससे भी घटना के बारे में पूछताछ की जा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)