लखनऊः आजकल सोशल मीडिया पर एक शादी का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें दुल्हा और दुल्हन दोनों अपनी वरमालाओं में फंस जाते है। यूं तो कोरोना महामारी के चलते शादी में सीमित संख्या में लोग शामिल हो सकते है। वहीं दुल्हन की स्टेज पर एंट्री से लेकर शादी की पूरी रस्मों तक के वीडियो कहां से कहां पहुंच जाते हैं।
इसका अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता हैं। वहीं अब शादियों के दौरान उनके कार्यक्रमों के वीडियो सोशल मीडिया की वजह से उन रिश्तेदारों तक भी तुरंत पहुंच जाते हैं, जो कि शादी से काफी दूर बैठे होते हैं। शादी का एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही दुल्हन जयमाल के लिए स्टेज पर पहुंचती है, इसी दौरान एक ऐसा वाक्या होता है कि हर कोई हंसने लगता हैं। दरअसल जैसे ही दुल्हा और दुल्हन एक दूसरे के गले में जयमाल डालने के लिए तैयार होते हैं तभी दुल्हे की जयमाल दुल्हन के जयमाल में फंस जाती है।
View this post on Instagram
यह भी पढ़ेंः-अश्विन बोले- कोहली ने डब्ल्यूटीए फाइनल दी थी, उनकी मांग नहीं की
इसी दौरान दुल्हा और दुल्हन एक दूसरे से उलझ कर रह जाते हैं हालांकि इस दौरान और लोग वहां पहुंचकर तुरंत ही इसे ठीक करवाते हैं। वहीं अब शादी के जयमाल का ये वीडियो सोशल मीडिया खूब वायरल हो रहा है।