देश Featured दिल्ली टॉप न्यूज़

अरुणाचल प्रदेश में सेना का हेलिकॉप्टर रुद्र क्रैश, तीन सप्ताह में दूसरा हादसा

नई दिल्लीः अरुणाचल प्रदेश के सियांग जिले में सिंगिंग गांव के निकट शुक्रवार को सुबह करीब 10.40 बजे सेना का हेलीकॉप्टर रुद्र क्रैश (Army helicopter) हो गया। रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है। सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। गुवाहाटी डिफेंस पीआरओ ने पुष्टि की है कि आर्मी का हेलीकॉप्टर सेना के टूटिंग हेडक्वार्टर से 25 किमी. दूर सिंगिंग गांव के पास क्रैश हो गया है। यह रुद्र सेना का अटैक हेलीकॉप्टर है, जिसे हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने भारतीय सेना के लिए बनाया है। यह हल्के ध्रुव हेलीकॉप्टर का वेपन सिस्टम इंटीग्रेटेड (डब्ल्यूएसआई) एमके-IV संस्करण है।

ये भी पढ़ें..पुलिस स्मृति दिवस पर सीएम योगी ने दिया तोहफा, जवानों के मोटरसाइकिल भत्ते में बढ़ोत्तरी

बता दें कि प्लेन क्रैश (Army helicopter) की यह घटना गरुड़चट्टी में हुए हेलिकॉप्टर हादसे के तीन दिन बाद हुई है, जहां पायलट सहित सात लोगों की मौत हो गई थी। अपर सियांग के पुलिस अधीक्षक जुम्मर बसर के मुताबिक दुर्घटना स्थल सड़़क मार्ग से नहीं जुड़ा नहीं है लेकिन एक बचाव दल को भेजा गया है। इससे पहले इसी माह 5 अक्टूबर को सुबह लगभग 10:00 बजे अरुणाचल प्रदेश के तवांग इलाके के पास सेना का एक चीता हेलीकॉप्टर नियमित उड़ान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।

https://twitter.com/KirenRijiju/status/1583357136985526273?s=20&t=-EmsEBPGX8V429XyU8uQBQ

यह चीता हेलीकॉप्टर अपनी नियमित ड्यूटी करते हुए जेमीथांग सर्कल के बीटीके क्षेत्र के पास न्यामजंग चू में फायर डिवीजन के बॉल जीओसी को पहुंचाकर सुरवा सांबा क्षेत्र की ओर लौट रहा था। अग्रिम क्षेत्रों में उड़ान भर रहे इस हेलीकॉप्टर हादसे में गम्भीर रूप से घायल दोनों पायलटों को सुरक्षित निकालकर निकटतम सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन एक पायलट लेफ्टिनेंट कर्नल सौरभ यादव ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। दूसरे पायलट का इलाज चल रहा है और वह खतरे से बाहर है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)