
नई दिल्लीः सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को शेयर बाजार में तीन दिनों से जारी तेजी रुक गई और दोनों इंडेक्स लाल निशान पर खुले। फिलहाल, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 266.55 अंक यानी 0.45 फीसदी लुढ़कर 59,291.78 पर करोबार कर रहा है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 62.45 अंक यानी 0.35 फीसदी गिरकर 17,717.55 पर ट्रेंड हो रहा है।
ये भी पढ़ें..UP Election 2022: पहले चरण के 623 उम्मीदवारों में 156 पर दर्ज हैं आपराधिक मामले
कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 30 अंक नीचे 59,528 पर खुला था। पहले घंटे में इसने 59,557 का ऊपरी और 59,364 का निचला स्तर बनाया। इसके 30 शेयरों में से 11 शेयर बढ़त में और 19 शेयर गिरावट में कारोबार कर रहे हैं। बढ़ने वाले प्रमुख शेयर्स में टाइटन, एशियन पेंट्स, मारुति, आईटीसी, एनटीपीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा शामिल हैं। वहीं, निफ्टी के 50 शेयरों में से 22 शेयर बढ़त में और 28 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 695.76 अंक यानी 1.18 फीसदी उछलकर 59,558.33 अंक पर बंद हुआ, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 203.15 अंक यानी 1.16 फीसदी की बढ़त के साथ 17,780.00 अंक पर बंद हुआ था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)